एक्सप्लोरर
भरी गर्मी में बाहर जाने का नहीं है मन तो घर बैठे OTT पर देख डालें ये लेटेस्ट फिल्में और सीरीज, कॉमेडी से सस्पेंस तक मिलेगा फुल डोज
OTT Release This Week: ओटीटी पर खूब सारा कंटेट देखने के लिए मौजूद है. अगर आप भी भीषण गर्मी में घर से बाहर नहीं जाना चाह रहे हैं तो ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज देख डालिए.
![OTT Release This Week: ओटीटी पर खूब सारा कंटेट देखने के लिए मौजूद है. अगर आप भी भीषण गर्मी में घर से बाहर नहीं जाना चाह रहे हैं तो ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज देख डालिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/edc8b534b4a2c87f8733ad547128667617166135895841014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
OTT Release This Week: साल 2024 के पांचवें महीने का अंत होने वाला है और थिएटर्स मेंं तो बहुत कुछ खास रिलीज नहीं हुआ है. मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी आई तो जरूर है, लेकिन स्क्रीनप्ले कुछ खास न होने के कारण फिल्म पसंद नहीं की जा रही है. हालांकि बहुत बार लोग भीषण गर्मी के कारण भी थिएटर्स में जाने से बच रहे हैं. अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी में थिएटर्स में नहीं जाना चाहते है, तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनको आप घर बैठे ओटीटी पर आराम से देख सकते हैं.
1/7
![स्वातंत्र्य वीर सावरकर रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म है. यह फिल्म 28 मई को जी5 पर रिलीज हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/4a47a0db6e60853dedfcfdf08a5ca2496ef14.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वातंत्र्य वीर सावरकर रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म है. यह फिल्म 28 मई को जी5 पर रिलीज हो रही है.
2/7
![जेनिफर लोपेज की फिल्म एटलस इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. साइंस फिक्शन पर बनी इस फिल्म ने जेनिफर नने डाटा एनालिस्ट का किरदार निभाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bffdda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेनिफर लोपेज की फिल्म एटलस इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. साइंस फिक्शन पर बनी इस फिल्म ने जेनिफर नने डाटा एनालिस्ट का किरदार निभाया है.
3/7
![करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म तीन एयरहोस्टेस की कहानी पर आधारित है, जिसमें कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd94b245.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू 24 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म तीन एयरहोस्टेस की कहानी पर आधारित है, जिसमें कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी हैं.
4/7
![द गोट लाइफ फिल्म एक रियल लाइफ कहानी पर बनी फिल्म है, जो कि 26 मई को हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef8e9fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द गोट लाइफ फिल्म एक रियल लाइफ कहानी पर बनी फिल्म है, जो कि 26 मई को हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही थी.
5/7
![द कार्दशियन एक टीवी सीरीज है, जिसका पांचवां सीजन हॉटस्टार पर 24 मई को रिलीज हो चुका है. हर हफ्ते इसका नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/032b2cc936860b03048302d991c3498fd8fd2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द कार्दशियन एक टीवी सीरीज है, जिसका पांचवां सीजन हॉटस्टार पर 24 मई को रिलीज हो चुका है. हर हफ्ते इसका नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा.
6/7
![वेब सीरीज पंचायत भी एक बढ़िया शो है, लेकिन इसे देखने के लिए आपको 28 मई तक का इंतजार करना होगा. इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक जैसे सितारे नजर आएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/18e2999891374a475d0687ca9f989d833d86e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेब सीरीज पंचायत भी एक बढ़िया शो है, लेकिन इसे देखने के लिए आपको 28 मई तक का इंतजार करना होगा. इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक जैसे सितारे नजर आएंगे.
7/7
![रत्नम साउथ की फिल्म है जो कि प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को हरि ने निर्देशित किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56606ddd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रत्नम साउथ की फिल्म है जो कि प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को हरि ने निर्देशित किया है.
Published at : 25 May 2024 10:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)