एक्सप्लोरर
OTT Release This Weekend: ओटीटी पर एक्शन से लेकर क्राइम और ड्रामा तक मिलेगा सारा मसाला, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज
OTT Release This Weekend: ओटीटी पर इस हफ्ते देखने के लिए बहुत मसाला है. अगर आप भी वीकेंड पर कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं तो हम आपके लिए ओटीटी पर देखने के लिए फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लाए हैं.
![OTT Release This Weekend: ओटीटी पर इस हफ्ते देखने के लिए बहुत मसाला है. अगर आप भी वीकेंड पर कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं तो हम आपके लिए ओटीटी पर देखने के लिए फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/cf653be713acecd3a3b817ebd525279217176706686251014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
OTT Release This Weekend: एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए मनोरंजन का यह वीकेंड काफी दिलचस्प रहने वाला है. इस हफ्ते बहुत सी वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जैसे-जैसे वीकेंड करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे कई दर्शक फिल्मों और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं. हम आपके लिए बहुत सी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से कुछ तो ओटीटी पर पहले ही रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन कुछ अभी रिलीज होनी बाकी हैं. इसमें लगभग सभी जॉनर की फिल्में और सीरीज हैं, जिसमें हल्का-फुल्का रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन सबकुछ शामिल है. चलिए जानते हैं-
1/9
![इस लिस्ट में पहला नाम बड़े मियां छोटे मियां का है, जो कि 6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880097ba3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पहला नाम बड़े मियां छोटे मियां का है, जो कि 6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
2/9
![स्वीट टूथ नेटफ्लिक्स की फैंटेसी सीरीज की तीसरा सीजन 6 जून को रिलीज के लिए तैयार है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक वायरस दुनिया को खत्म कर रहा है. स्वीट टूथ का यह आखिरी सीजन माना जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b3ae5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वीट टूथ नेटफ्लिक्स की फैंटेसी सीरीज की तीसरा सीजन 6 जून को रिलीज के लिए तैयार है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक वायरस दुनिया को खत्म कर रहा है. स्वीट टूथ का यह आखिरी सीजन माना जा रहा है.
3/9
![हिट मैन एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो कि 7 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ग्लेन पॉवेल न्यू ऑरलियन्स कॉलेज के प्रोफेसर गैरी जॉनसन की भूमिका में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/182845aceb39c9e413e28fd549058cf811b8c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिट मैन एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जो कि 7 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ग्लेन पॉवेल न्यू ऑरलियन्स कॉलेज के प्रोफेसर गैरी जॉनसन की भूमिका में हैं.
4/9
![विक्रांत मैसी की फिल्म ब्लैक आउट 7 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefadec1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रांत मैसी की फिल्म ब्लैक आउट 7 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं.
5/9
![द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 4 भी ओटीटी पर रिलीज हो गया है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/032b2cc936860b03048302d991c3498fbe24f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द लीजेंड ऑफ हनुमान का सीजन 4 भी ओटीटी पर रिलीज हो गया है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
6/9
![सुपरहिट वेब सीरीज गुल्लक का चौथा सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है. गुल्लक सीजन 4 को 7 जून से सोनी लिव पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/18e2999891374a475d0687ca9f989d83642f3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुपरहिट वेब सीरीज गुल्लक का चौथा सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है. गुल्लक सीजन 4 को 7 जून से सोनी लिव पर देख सकते हैं.
7/9
![क्लिप्ड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 जून को रिलीज हो चुकी है. अगर आप हॉलीवुड पसंद करते हैं तो इस सीरीज को मिस न करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660d6536.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्लिप्ड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 जून को रिलीज हो चुकी है. अगर आप हॉलीवुड पसंद करते हैं तो इस सीरीज को मिस न करें.
8/9
![105 मिनट राजू दुस्सा की तेलुगु भाषा की हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को आप Aha Telugu पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15d7843.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
105 मिनट राजू दुस्सा की तेलुगु भाषा की हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में हंसिका मोटवानी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को आप Aha Telugu पर देख सकते हैं.
9/9
![हाऊ टू रॉब ए बैंक 19 बैंकों में हुई डकैती के पीछे लगे दो आदमियों की कहानियों पर आधारित है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187f5d63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाऊ टू रॉब ए बैंक 19 बैंकों में हुई डकैती के पीछे लगे दो आदमियों की कहानियों पर आधारित है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
Published at : 06 Jun 2024 04:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)