OTT Release Weekend: 'द साबरमती रिपोर्ट' से 'ब्लैक वारंट' तक, इस वीकेंड पर देखें थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्में और सीरीज
विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर द साबरमती रिपोर्ट 2002 में गुजरात में गोधरा कांड पर बेस्ड है. इस मूवी को IMDb ने 6.6 की रेटिंग की रेटिंग दी है.ये फिल्म 10 जनवरी, 2025 से ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता स्टारर और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित सीरीज ब्लैक वॉरंट तिहाड़ जेल पर बेस्ड है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी से स्ट्रीम हो गई है.
गूजबंप्स द वैनिशिंग का सेकेंड पार्ट भी मोस्ट अवेटेड था. फिल्म में डेविड श्विमर, एना ऑर्टिज़, जेडेन बार्टेल्स, सैम मैक्कार्थी, एलिजा एम. कूपर, फ्रांसेस्का नोएल और गैलिलिया ला साल्विया ने अहम रोल प्ले किया है, यह 10 जनवरी 2025 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है.
सस्पेंस और एक्शन से भरपूर ऐड विटम में गिलौम कैनेट, स्टीफन कैलॉर्ड और नासिम लायस अहम भूमिका में हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को रिलीज हो गई है.
असुर एक जापानी ड्रामा है.ये शो चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी जिंदगी तब उलट-पुलट हो जाती है जब उन्हें अपने पिता के अफेयर का पता चलता है. सीरीज में री मियाज़ावा, माचिको ओनो और जोलेन किम ने अहम रोल प्ले किया है. असुर 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है.
ट्रॉयन बेलिसारियो, ब्रैंडन लाराकुएंते और एरिक ला सैले स्टारर ऑन कॉल कैलिफोर्निया के दो पुलिस अधिकारियों ट्रेसी हार्मन (बेलिसारियो) और एलेक्स डियाज़ (लैराकुएंते) की कहानी है. ये फिल्म 9 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है.
ब्रेकथ्रू एक नॉन फिक्शन बुक पर बेस्ड क्राइम थ्रिलर है.इसमें एक 16 साल पुराने अनसुलझे डबल मर्डर की एक स्पाई और एक जेनयोलॉजिस्टर मिलकर सच्चाई का पता लगाते हैं, चार पार्ट की सीरीज नेटफ्लिक्स पर 7 जनवरी को रिलीज हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -