Sanvikaa Viral Photo: 'पंचायत' की सीधी-सादी 'रिंकी' का ऐसा रूप देखा था पहले? नहीं देखा तो आज देख लीजिए
28 मई से 'पंचायत सीजन 3' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगेगी. इस सीरीज का इंतजार दो सालों से फैंस कर रहे थे. इस बार 'पंचायत' में रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी के एंगल भी दिखाए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे अभी तक आपने रिंकी यानी सांविका का सीधा-सादा रोल आपने देखा होगा लेकिन यहां आपको उनकी कुछ ग्लैमर्स तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
सांविका ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई है जहां सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र उन्हें फॉलो करते हैं. सांविका का किरदार 'पंचायत' में प्रधान जी की बेटी रिंकी का है. अब तक आपने रिंकी को हमेशा सलवार कमीज में ही देखा होगा लेकिन रियल लाइफ में सांविका बेहद ग्लैमरस हैं.
8 जनवरी 1990 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मीं सांविका ने कई वेब सीरीज में काम किया है. इनका सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' ही है. इसके दूसरे सीजन में सांविका को दिखाया गया, उसके पहले सीजन में सिर्फ रिंकी के पापा, रिंकी की मां ही सुनने को मिला था.
सांविका ने 'पंचायत' के अलावा 'हजामत', 'लखन लीला भार्गव' जैसी वेब सीरीज में काम किया है. 'पंचायत 2' में रिंकी रोल के लिए फिल्मफेयर ओटीटी 2022 ने सांविका को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सीरीज के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.
'पंचायत' के दोनों सीजन को भारत के 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सीरीज का अवॉर्ड भी मिला है. ये इस सीरीज के लिए बड़ी बात है और इसे सांविका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. ये 'पंचायत' टीम के लिए बहुत ही गर्व की बात है.
इंस्टाग्राम पर सांविका काफी एक्टिव रहती हैं और यहां उन्हें डेढ़ लाख लोग फॉलो भी करते हैं. इन फॉलोवर्स में 'पंचायत' लीड एक्टर जितेंद्र कुमार भी शामिल हैं. जितनी सादगी आपने 'पंचायत' में सांविका की देखी है रियल लाइफ में वो बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत भी हैं.
सांविका अब धीरे-धीरे फेमस हो रही हैं जबकि उनकी परवरिश एक साधारण परिवार में हुई. लेकिन 'पंचायत' ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया और उनका काम काफी पसंद भी किया गया था.
'पंचायत सीजन 3' में सांविका का ज्यादा काम आप देख पाएंगे. ऐसा 'पंचायत ट्रेलर' में भी आप देख चुके होंगे. इसके ट्रेलर को खूब पसंद किया गया और अब सीरीज का इंतजार हर फैन को है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -