एक्सप्लोरर
'नौकरानी' का रोल निभाकर बटोरी शोहरत, सेट पर हुईं बेइज्जत, फिल्में छोड़कर फिर इस एक्ट्रेस ने ओटीटी पर यूं जमाया अपना सिक्का
Panchayat Season 3: इस एक्ट्रेस ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'स्त्री' और कई हिट फिल्मों में काम किया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे हिट शो में एक्ट्रेस ने 'नौकरानी' का रोल निभाकर शोहरत बटोरी थी.
![Panchayat Season 3: इस एक्ट्रेस ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'स्त्री' और कई हिट फिल्मों में काम किया है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे हिट शो में एक्ट्रेस ने 'नौकरानी' का रोल निभाकर शोहरत बटोरी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/735159e9dbe72140070a0fc6d81b16741716887892491618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई सेलेब्स पहले भी सेट पर भेदभाव की शिकायत कर चुके हैं. हाल ही में एक एक्ट्रेस ने भी खुलासा किया था कि कैसे इंडस्ट्री में 20 साल तक एक्टिंग करने के बाद भी उनको न तो इज्जत मिली और न ही पैसा. चलिए जानते है कौन है ये एक्ट्रेस...
1/7
![हम बात कर रहे हैं मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' में भूषण यानी बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस सुनीता रजवार की, जिन्होंने टीवी शो 'CID' से अपनी शुरुआत की और फिर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले 'सांझी', 'तुम पुकार लो' और कई टीवी शोज में काम किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हम बात कर रहे हैं मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' में भूषण यानी बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस सुनीता रजवार की, जिन्होंने टीवी शो 'CID' से अपनी शुरुआत की और फिर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले 'सांझी', 'तुम पुकार लो' और कई टीवी शोज में काम किया.
2/7
![बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप होने के बाद, सुनीता राजवार हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नौकरानी धनिया के किरदार से चर्चा में आईं. इस रोल से उन्हें पहचान मिली, हालांकि रामायण में 'मंथरा' के किरदार में उन्हें घरेलू नाम बना दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप होने के बाद, सुनीता राजवार हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नौकरानी धनिया के किरदार से चर्चा में आईं. इस रोल से उन्हें पहचान मिली, हालांकि रामायण में 'मंथरा' के किरदार में उन्हें घरेलू नाम बना दिया.
3/7
![अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म 'स्त्री', 'शुभ मंगल सावधान' और 'केदारनाथ' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर उन्हें साइड रोल्स ही मिले. हालांकि, जल्द ही उनके करियर में बदलाव आया जब उन्होंने हिट ओटीटी शो 'गुल्लक' में बिट्टू की मम्मी और 'पंचायत सीज़न 2' में क्रांति देवी का रोल किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म 'स्त्री', 'शुभ मंगल सावधान' और 'केदारनाथ' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातर उन्हें साइड रोल्स ही मिले. हालांकि, जल्द ही उनके करियर में बदलाव आया जब उन्होंने हिट ओटीटी शो 'गुल्लक' में बिट्टू की मम्मी और 'पंचायत सीज़न 2' में क्रांति देवी का रोल किया.
4/7
![एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, 'जब कोई छोटा एक्टर होता है तो उसे न तो इंडस्ट्री में पैसा मिलता है और न ही इज्जत. उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार होता है. इस तरह की बेइज्जती का सामना करने के बाद उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, 'जब कोई छोटा एक्टर होता है तो उसे न तो इंडस्ट्री में पैसा मिलता है और न ही इज्जत. उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार होता है. इस तरह की बेइज्जती का सामना करने के बाद उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
5/7
![सुनीता रजवार ने कहा, 'लीड एक्टर्स को उनकी सुविधा के अनुसार कॉल का समय दिया जाता है. उन एक्टर्स को लाड़-प्यार दिया जाता है. उनका कमरा साफ-सुथरा होगा, उनके पास फ्रिज, माइक्रोवेव होगा. वहीं हमारे जैसे लोगों के लिए हमारे पास एक छोटा सा गंदा कमरा होगा. वे 3-4 लोगों को बैठाएंगे. कोई साफ बाथरूम नहीं मिलेगी. ये सब देखकर मुझे हमेशा बहुत बुरा लगता है.'](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सुनीता रजवार ने कहा, 'लीड एक्टर्स को उनकी सुविधा के अनुसार कॉल का समय दिया जाता है. उन एक्टर्स को लाड़-प्यार दिया जाता है. उनका कमरा साफ-सुथरा होगा, उनके पास फ्रिज, माइक्रोवेव होगा. वहीं हमारे जैसे लोगों के लिए हमारे पास एक छोटा सा गंदा कमरा होगा. वे 3-4 लोगों को बैठाएंगे. कोई साफ बाथरूम नहीं मिलेगी. ये सब देखकर मुझे हमेशा बहुत बुरा लगता है.'
6/7
![उन्होंने खुलासा किया कि ऐसी बेइज्जती को सहन करते हुए, उन्होंने इज्जत न मिलने के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था लेकिन जब उन्हें छोटे-छोटे रोल मिलने लगे तो वह फिर इस लाइन में लौट आईं. सुनीता राजवार हाल ही में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उन्होंने खुलासा किया कि ऐसी बेइज्जती को सहन करते हुए, उन्होंने इज्जत न मिलने के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया था लेकिन जब उन्हें छोटे-छोटे रोल मिलने लगे तो वह फिर इस लाइन में लौट आईं. सुनीता राजवार हाल ही में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलीं.
7/7
!['पंचायत सीज़न 2' में क्रांति देवी बनकर फैंस का प्यार बटोरने वाली एक्ट्रेस सुनीता रजवार अब एक बार फिर 'पंचायत सीजन 3' में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. ये वेब सीरज आज यानी 28 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
'पंचायत सीज़न 2' में क्रांति देवी बनकर फैंस का प्यार बटोरने वाली एक्ट्रेस सुनीता रजवार अब एक बार फिर 'पंचायत सीजन 3' में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. ये वेब सीरज आज यानी 28 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.
Published at : 28 May 2024 03:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)