Panchayat 3 की सीधी-सादी 'रिंकी' रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, अदाकारी से चलाती हैं जादू, देखें तस्वीरें
पंचायत के तीसरे सीजन में भी प्रधान जी की बेटी रिंकी ने फैंस का ध्यान खींचा है. सानविका को इस सीरीज से पहले कहीं भी स्क्रीन पर नहींं देखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजीतेंद्र कुमार के साथ रिंंकी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस का दिल छू लिया है और इसके बाद दोनों की जमकर चर्चा हो रही है.
बता दें कि सानविका मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग किया है, लेकिन वह 9 से 5 तक की नौकरी नहीं करना चाहती थीं.
एक इंटरव्यू के दौरान सानविका बताया था कि वह अपने माता-पिता को कहकर गई थीं, कि वह बेंगलुरु नौकरी के लिए जा रही हैं, लेकिन वह एक्टिंंग के लिए मुंबई गई थीं.
सानविका ने पंचायत वेब सीरीज से अपनी अलग पहचान बनाई है. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट 'iamsanvikaa’ नाम से है, जिसपर 205K से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
पंचायत वेब सीरीज में सीधी-सादी दिखने वाली सानविका रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं. सीरीज में उनको आपने हमेशा सूट में देखा होगा, लेकिन वह वेस्टर्न कपड़ों में भी हसीन लगती हैं.
बता दें कि पंचायत के अलावा वह रवि दुबे स्टारर लखन लीला भार्गव, हजामत जैसे ओटीटी शोज में नजर आईं. हालांकि पंचायत के बाद अभी तक अपने किसी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -