एक्सप्लोरर
छोटे शहर और गांव की कहानी कहने वाली सीरीज 'पंचायत' पसंद है आपको? ऐसे और भी शोज की लिस्ट यहां देखें
Series Based On Small Town: इस वक्त पंचायत के सीजन 3 को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. इस सीरीज की सिंपल गांव की कहानी को खूब पसंद किया गया था
![Series Based On Small Town: इस वक्त पंचायत के सीजन 3 को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है. सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. इस सीरीज की सिंपल गांव की कहानी को खूब पसंद किया गया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/76b5ac819614c41aaebe8fcdd20a918c1714902747228895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ पंचायत ही नहीं ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज हैं जिनमें गांव और छोटे शहरों की कहानियां दिखाई गई हैं और उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं .
1/7
![पंचायत का सीजन 3 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इस सीरीज में छोटे से गांव फुलेरा को दिखाया गया था. 2 सीजन में इसी गांव की कहानी दिखाई गई है वहीं अब इसके तीसरे सीजन में भी यहीं गांव देखने को मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/0ab77bc1f1c52cbcaeb07a4ca9adc5c5f68ac.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंचायत का सीजन 3 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इस सीरीज में छोटे से गांव फुलेरा को दिखाया गया था. 2 सीजन में इसी गांव की कहानी दिखाई गई है वहीं अब इसके तीसरे सीजन में भी यहीं गांव देखने को मिलेगा.
2/7
![इस लिस्ट में अगला नाम वेब सीरीज 'खाकी' का है. इस सीरीज की कहानी बिहार के एक छोटे से शहर की कहानी है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/cb7821d9058a7f7a584c56e0a5b215871b845.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में अगला नाम वेब सीरीज 'खाकी' का है. इस सीरीज की कहानी बिहार के एक छोटे से शहर की कहानी है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
3/7
!['जामतारा' वेब सीरीज झारखंड के छोटे से गांव जामतारा पर बनी है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसकी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/74bbc33d7d1a29a8e7f567f29a7af2bf09039.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'जामतारा' वेब सीरीज झारखंड के छोटे से गांव जामतारा पर बनी है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसकी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है.
4/7
!['भौकाल' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इसके 2 सीजन आ चुके हैं. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये सीरीज एम एक्स प्लेयर पर उपल्बध है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/bc1f1373fc5cff1624f8d04350bf3e000f904.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'भौकाल' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इसके 2 सीजन आ चुके हैं. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये सीरीज एम एक्स प्लेयर पर उपल्बध है.
5/7
![मिर्जापुर यूपी के छोटे से शहर मिर्जापुर पर बेस्ड है. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/7285a384a42ad7f34a2a81faf4f8eba733682.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिर्जापुर यूपी के छोटे से शहर मिर्जापुर पर बेस्ड है. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
6/7
![जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है कि 'जहानाबाद' सीरीज भी एक छोटे शहर की कहानी है. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पंसद किया था. इसे अभी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/7d968be8241f7f9c620854cfd8d93b4884296.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है कि 'जहानाबाद' सीरीज भी एक छोटे शहर की कहानी है. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पंसद किया था. इसे अभी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.
7/7
!['रंगबाज' में भी एक छोटे शहर की कहानी दिखाई गई है जो सच्ची कहानी पर आधारित है. ये सीरीज जी5 पर उपलब्ध है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/9bd6148f18dad8138208d58c8460b8d0aea53.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'रंगबाज' में भी एक छोटे शहर की कहानी दिखाई गई है जो सच्ची कहानी पर आधारित है. ये सीरीज जी5 पर उपलब्ध है.
Published at : 05 May 2024 03:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)