Prachi Desai की इन 5 फिल्मों को देख लिया तो बन जाएगा दिन, रोमांस से लेकर कॉमेडी का है तड़का
12 सितंबर 1988 को गुजरात के सूरत में जन्मीं प्राची देसाई एक गुजराती परिवार को बिलॉन्ग करती हैं. प्राची देसाई को एक्टिंग के लिए पहला मौका एकता कपूर ने दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्राची देसाई ने एकता कपूर के सीरियर 'कसम से' से डेब्यू किया था और ये सीरियल सुपरहिट हुआ था. इसके बाद प्राची ने कुछ और शोज किए और बाद में 'रॉक ऑन' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
'रॉक ऑन': साल 2008 में आई फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन में प्राची देसाई लीड एक्टर फरहान के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म सुपरहिट थी और अब इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'अजहर': साल 2016 में आई टॉनी डिसूजा और एंथोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी ये फिल्म पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की बायोपिक थी. फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे और प्राची देसाई, नरगिस फाकरी फिल्म की हीरोइन थीं. ये फिल्म सेमी हिट हुई थी लेकिन गाने सुपरहिट थे. ये फिल्म यूट्यूबपर देख सकते हैं.
'साइलेंस..कैन यू हियर इट': ये एक फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई. इस फिल्म में प्राची देसाई पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आईं. ये साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज हुआ.
'बोल बच्चन': साल 2012 में आई रोहित शेट्टी की इस सुपरहिट फिल्म में प्राची देसाई अजय देवगन की बहन बनी थीं. वहीं अभिषेक बच्चन की प्रेमिका बनी थीं. ये एक कॉमेडी फिल्म थी जिसे खूब पसंद किया गया था. अब इसे आप हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई': साल 2010 में आई मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. अजय देवगन, कंगना रनौत, इमरान हाशमी और प्राची देसाई स्टारर ये फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन पर आधारित थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -