Priyanka Chopra की ये 8 फिल्में नहीं देखीं तो आप उनके फैन नहीं, ओटीटी पर फटाफट देख डालें एक्ट्रेस की ये धांसू मूवीज
साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म अग्निपथ का निर्देशन करन मल्होत्रा ने किया था. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए, वहीीं संजय दत्त मेन विलेन के रूप में नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2008 में आई फिल्म दोस्ताना का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था. ये फिल्म प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों पर उपलब्ध है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार नजर आए थे.
साल 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी का निर्दशन डेविड धवन ने किया था. फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट थी जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
साल 2006 में आई फिल्म कृष का निर्देशन राकेश रोशन ने की थी. ये फिल्म कोई मिल गया का सीक्वल थी और इसका तीसरा पार्ट भी बना था. फिल्म की सभी सीरीज सुपरहिट रही. प्रियंका ने कृष 2 और कृष 3 में कम किया है. इन दोनों फिल्में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं.
साल 2012 में आई फिल्म बर्फी का निर्दशन अनुराग बासु ने किया था. इस सुपरहिटफिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन प्रियंका के काम को खूब सराहा गया था.
साल 2006 में फिल्म डॉन आई जिसका निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने रोमा भागत का रोल प्ले किया था. इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2011 में आया और दोनों में प्रियंका शाहरुख खान के साथ नजर आईं. इन दोनों फिल्मों को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2015 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी सुपरहिट फिल्म है. इसमें बाजीराव की वाइफ काशीबाई का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार में नजर आई हैं.
साल 2014 में आई फिल्म मैरी कॉम का निर्देशन उमंग कुमार ने किया था. फिल्म को संजय लीला भंसाली और विक्की भाटिया ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाता है. ये फिल्म बॉक्सिंग जिम में मशहूर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है जिसमें मैरी कॉम का रोल प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -