32 रुपये के खाने के लिए इस एक्टर ने किया स्ट्रगल, 4 लोगों के साथ करता था रूम शेयर, आज है ओटीटी स्टार, पहचाना क्या?
साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से एक ऐसे एक्टर ने भी डेब्यू किया था जो आउटसाइड थे लेकिन मेहनत से अपना खास मुकाम हासिल किया. उस एक्टर का नाम दिव्येंदु शर्मा है जो 'मिर्जापुर' वेब सीरीज से फेमस हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'मिर्जापुर' के दो सीजन में दिव्येंदु शर्मा नजर आए और छा गए. इसके बाद दिव्येंदु ने और भी कई वेब सीरीज की जो सफल रहीं. इसके अलावा उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला. दिव्येंदु ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष का जिक्र किया था.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर दिव्येंदु शर्मा दिल्ली में जन्में और वहीं बड़े हुए. उ्होंने इंटरव्यू में बताया कि एक्टर ने बताया कि पढ़ाई में वो एवरेज रहे हैं, उन्होंने करोलीमल कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया है. साल 2006 में दिव्येंदु ने पूणे के FTII पास किया.
इंटरव्यू के दौरान दिव्येंदु ने बताया कि गोरेगांव में एक कमरे हुआ करता था जिसमें वो 4 लोगों के साथ रहते थे. उनमें से एक एडिटर था, एक साउंड कंपोजर था. उन दोनों को दिव्येंदु असिस्ट करते थे और कुछ पैसा कमा लिया करते थे. एक्टर ने बताया कि उनके घर के पास एक होटल था जहां सस्ता खाना मिलता था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने 32 रुपये के खाने के लिए छोटे-मोटे काम करते थे और दो वक्त का खाना खा लिया करते थे. जब ऑडिशन के लिए जाते थे तो कभी कभी उन्हें भूखा रहना पड़ता था. काफी मेहनत के बाद लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा के लिए सिलेक्ट किया.
दिव्येंदु ने फिल्म प्यार का पंचनामा के अलावा 'चश्मेबद्दूर', 'मेरे देश की धरती', 'आजा नचले', 'इक्किस तोपों की सलामी', 'फोन भूत', 'आईडी' और 'फटाफट' जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा साल 2018 में जब 'मिर्जापुर' आई तो इनकी किस्मत पूरी तरह पलटी.
दिव्येंदु ने 'मिर्जापुर' के दो सीजन किए और हर कोई इनका कायल हो गया. इसके बाद दिव्येंदु ने कई वेब सीरीज में काम किए और आज ओटीटी पर दिव्येंदु स्टार बन चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -