एक्सप्लोरर
‘नचनिया’ बोलकर मजाक उड़ाते थे लोग, आज देश का स्टार इन्फ्लुएंसर है ये लड़का, फैन फॉलोइंग जान लगेगा झटका
Rachit Rojha Life: सोशल मीडिया स्टार की चमक दमक, पैसा, फैन्स, लग्जरी लाइफस्टाइल सबकुछ उनके वीडियोज में दिखाई दे जाता है. लेकिन यहां तक पहुंचने का संघर्ष हर कोई नहीं जानता.

आज आपको ऐसे ही एक स्टार इन्फ्लुएंसर के संघर्ष की कहानी बताएंगे. जिसे उसके परिचितों ने निकम्मा घोषित कर दिया था. लोग नचनिया बोलकर मजाक उड़ाते थे, फिर टीबी ने जकड़ लिया लेकिन अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर उसने आज इतना नाम कमाया है कि करोड़ों फैन्स उसके दीवाने हैं.
1/9

आज बात कर रहे हैं यूट्यूबर और व्लॉगर रचित रोझा की. रचित दिल्ली के रहने वाले हैं और अपनी कॉमेडी कॉन्टेंट के जरिए लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं.
2/9

दरअसल रचित आईआईटी के लिए तैयारी कर रहे थे लेकिन उनका मन इसमें बिल्कुल भी नहीं लगा. रचित के पिता चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें लेकिन रचित के मन और किस्मत दोनों कहीं और ही थे. इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया और लंबे संघर्ष के बाद उन्हें मनचाही कामयाबी भी मिली.
3/9

रचित ने जब अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी तो कुछ सौ सब्सक्राइबर थे. लोग उनका मजाक उड़ाते थे कि इतने सब्स्क्राइबर वाला यूट्यूबर नहीं होता नचनिया होता है. लेकिन आज रचित के यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं.
4/9

अपने संघर्ष के दिनों की बात करते हुए रचित ने बताया कि जब मैने पहली वीडियो डाली तो लोग कहने लगे ये क्या कर रहा है, क्या नचनिया बनेगा. मैंने सोचा कोई दिक्कत नहीं अगर करना है तो बस करना है. सब झेल लेंगे.
5/9

मैंने जब इसकी शुरुआत की तो कुछ लोगों ने तारीफ भी की. मैंने घर पर बताया कि मैं वीडियोज बनाना चाहता हूं तो पैरेंट्स ने भी सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि बना सकते हो लेकिन पढ़ाई पूरी करनी होगी.
6/9

हालांकि शुरुआती दौर में पापा ने मेरे वीडियो बनाने को नापसंद किया था लेकिन मैंने उनसे झूठ बोला कि मैं वीडियो नहीं बनाउंगा. पर मैं लगातार वीडियोज बनाता रहा.
7/9

वहीं अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए रचित ने बताया कि मेरी दादी को टीबी थी तो मुझे भी हो गई. मुझे लगा ये बहुत बुरा है. मेरे बर्तन अलग करने पड़ और घर के एक कमरे में अकेले बंद रहना पड़ा.
8/9

उस दौर में बहुत परेशान था, अकेला हो गया. मेरा वजन 42 किलो तक पहुंच गया था और काफी बदसूरत हो गया था. लेकिन मैं तब भी लगातार वीडियो बनाता रहा.
9/9

मैंने शून्य से शुरुआत कर यहां तक का सफर तय किया है. मैं कहना चाहता हूं कि नौकरी में कोई कमी या बुराई नहीं है. लेकिन नौकरी ऐसी हो जिसे आप पसंद करो. या फिर वो करो जो आप जिंदगी में करना चाहते हो.
Published at : 28 May 2024 03:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
