बॉलीवुड की इन फिल्मों ने शिद्दत से दिखाया भाई-बहन का प्यार, OTT पर देखें रक्षाबंधन के मायने सिखातीं ये मूवीज
माना जाता है कि राखी के त्योहार को फिल्मों में दिखाने की शुरुआत 1941 में आई फिल्म ‘सिकंदर’ से हुई थी. फिल्म में पृथ्वीराज कपूर ने ‘सिकंदर’ की भूमिका निभाई थी. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कड़ी में अगली फिल्म है महबूब खान की ‘हुमांयू’. फिल्म में अशोक कुमार हुमांयू और वीना ने कर्णावती की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें.
अगली फिल्म है ‘रेशम की डोरी’. आत्माराम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भी भआई बहन का प्यार खूबसूरती से दिखाया गया है. ‘बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है…’इसी फिल्म का गाना है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म भी रिश्तों को बखूबी बयां करती है. यह मल्टीस्टारर पारिवारिक फिल्म थी. जिसमें नीलम और उसके तीन भाई सलमान खान, मोहनीश बहल और सैफ अली खान को दिखाया गया था. इसे नेटफ्लिक्स और जी5 पर देखा जा सकता है.
समय के साथ-साथ भाई-बहन के प्यार का अंदाज भी बदल गया. अगली फिल्म आई ‘जोश’, इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भाई-बहन बने थे. फिल्म में शाहरुख अपनी बहन के प्यार के लिए विलेन बनते दिखे. जोश को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
‘फिजा’ फिल्म में ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर भाई-बहन की भूमिका में दिखे हैं. फिल्म में दंगों के दौरान फिजा का भाई लापता हो जाता है और वह उसे खोजती नजर आती है. इसे एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है.
अगली फिल्म है अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’. इस मूवी में अक्षय कुमार अपनी तीन ऑनस्क्रीन बहनों के साथ नजर आते हैं. इसे जी5 पर देखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -