Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranvir Shorey लाखों जीतने गए थे, करोड़ों लेकर आए, बिग बॉस की कमाई से लाल हुए बॉलीवुड एक्टर
इस साल जून में शुरू हुआ रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' 2 अगस्त को खत्म हो चुका है. इस सीजन की विनर सना मकबूल बनीं. हालांकि इस शो में कई कंटेस्टेंट ऐसे आए, जिन्होंने शो भले ही ना जीता हो लेकिन चर्चा में खूब रहें. इन्हीं में से एक हैं रणवीर शौरी. जी हां बॉलीवुड एक्टर को 'बिग बॉस ओटीटी 3' में काफी पसंद किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी तीसरे नंबर पर रहे, एक्टर को 'बिग बॉस ओटीटी 3' जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा था. लेकिन उन्हें शो की प्राइज मनी और ट्रॉफी हाथ नहीं लगी और नंबर 3 पर रहकर ही संतुष्ट होना पड़ा. रणवीर शौरी ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में खुलासा किया था कि वह इस शो में अपने बेटे की फीस भरने के लिए आए हैं. इसीलिए वह शो की प्राइज मनी यानी 25 लाख रुपये जीतना चाहते हैं.
लेकिन क्या आप जानते है कि लाखों जीतने आए एक्टर ने इस शो से करोड़ों कमा लिए हैं. जी हां बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक तरफ 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर सना मकबूल को हर हफ्ते दो लाख रुपये की रकम मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर शौरी ने हर हफ्ते इस शो से मोटी कमाई की है. आइए आपको शो में मिली रणवीर की फीस के बारे में बताते हैं.
रणवीर शौरी ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सना मकबूल से ज्यादा कमाई की है. ये बात हम नहीं बल्कि कोईमोई की रिपोर्ट से साबित हो रही है. आपको बता दें कि सना मकबूल को हर हफ्ते 2 लाख रुपये मिले और वह शो में 6 हफ्ते रहीं तो उनकी कमाई 12 लाख हुई. साथ ही उन्होंने शो जीता तो 25 लाख की प्राइज मनी मिली. तो इस तरह उनकी कमाई कुल 37 लाक रुपये हुई. लेकिन रणवीर शौरी को एक एपिसोड के लिए 4 से 5 लाख रुपये फीस मिलती थी.
'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी 43 एपिसोड तक रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस शो से 2.15 करोड़ तक की कमाई कर ली है. जी हां इस हिसाब से रणवीर की शो में हुई कमाई सना मकबूल की कमाई से 730 फीसदी ज्यादा है. हालांकि सना और रणवीर की फीस आधिकारिक तौर पर कहीं भी बताई नहीं गई है.
रणवीर शौरी 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सबसे हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी रहे हैं. बता दें कि रणवीर शौरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर शौरी की टोटल नेटवर्थ 37.75 करोड रुपये है.
साल 2002 में रणवीर शौरी ने मनीषा कोइराला की फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह जिस्म, लक्ष्य, प्यार के साइड इफेक्ट्स, खोसला का घोसला, सिंह इज किंग, चांदनी चौक टू चाइना और एक था टाइगर आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -