OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं एक्शन और रोमांच से भरपूर ये फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट
आज के समय में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर समय बिता रहे हैं. ओटीटी पर इस समय हर तरह का कंटेंट मौजूद है, जिसे आप कहीं भी और कभी देख सकते हैं. पिछले हफ्ते कई फिल्मों और वेब सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचाया था. इस बार भी कई ऐसी फिल्म ओटीटी पर आ चुकी हैं या आ रही हैं जो पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. इसके अलावा कुछ नई वेब सीरीज भी रिलीज होनी हैं जो आपको खूब एंटरटेन कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजॉन अब्राहम की साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म 'अटैक: पार्ट 1' (Attack Part 1) 27 मई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. फिल्म में जॉन के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम रोल में हैं.
साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला था, लेकिन इसके बावजदू कुछ लोग अब भी इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं. ऐसे लोग अब घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस धांसू एक्शन फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' का सीक्वल 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) भी आप 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर देख सकते हैं.
'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) के चौथे सीजन का पहला वॉल्यूम नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. लोग इस सीरीज को खूब पसंद कर रहे हैं. इसका दूसरा वॉल्यूम जुलाई में आ सकता है.
सोनी लिव पर निर्मल पाठक की 'घर वापसी' (Ghar Wapsi) शो स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज की कहानी बिहार के कस्बे में सेट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -