Sanjay Dutt के करियर की 7 फिल्में जिन्हें हर फैन ने देखा कई-कई बार, ओटीटी पर आप भी निपटा लें
29 जुलाई 1959 को संजय दत्त का जन्म मुंबई में हुआ. संजय के पैरेंट्स सुनील दत्त और नरगिस दत्त बड़े स्टार्स रहे हैं इसलिए उन्हें पहली फिल्म उनके पिता के ही प्रोडक्शन में मिली. संजय दत्त ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्में कीं जो काफी बेहतरीन हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनील दत्त के निर्माण और निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी (1982) से संजय दत्त ने डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और ये सुपरहिट रही. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर एन्जॉय करें.
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म नाम में संजय दत्त, कुमार गौरव, पूनम ढिल्लों और अमृता सिंह जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म की कहानी से लेकर गाने सबकुछ हिट थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में एन्जॉय करें.
लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म साजन (1991) एक सुपरहिट फिल्म थी. इसमें संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म में टायंगल लव स्टोरी दिखाई गई जो सुपरहिट रही. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
महेश मांजेरकर के निर्देशन में बनी फिल्म वास्तव संजय दत्त की जबरदस्त फिल्मों में एक है. इसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई और ये फिल्म सुपरहिट भी रही. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
जब संजय दत्त के करियर में पुलिस, कोर्ट-कचहरी चल रही थी और उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं तब राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने उनका करियर डूबने से बचाया. साल 2003 में आई फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस ब्लॉकबस्टर रही और इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई भी सुपरहिट रही. फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर कमाल कर गई थी. इस फिल्म का निर्देशन भी राजकुमार हिरानी ने ही किया था और इस फिल्म को भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म अग्निपथ एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में संजय दत्त ने विलेन के तौर पर काम किया था जो काफी पसंद किया गया. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -