एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी, ऑस्कर विनिंग फिल्म से किया डेब्यू, अब ओटीटी पर राज करता है ये एक्टर, पहचाना?
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं शारिब हाशमी हैं. शारिब ने टेलीविजन से अपना करियर शुरू किया और बाद में कई फिल्मों और शो में अपने एक्टिंग टैलेंट का लोहा मनवाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2009 में, शारिब ने फुल टाइम एक्टिंग करने का फैसला किया और अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने एमटीवी में इन-हाउस राइटर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. तीन साल तक उन्होंने अभिनय में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन सफलता नहीं मिली तो उन्होंने दूसरी नौकरी करने का फैसला किया.
रिपोर्ट के मुताबिक शारिब ने बताया, मैंने सोनी टीवी के साथ काम करना शुरू किया और उनके शो के एंकर्स के लिए स्क्रिप्ट लिखी. मैंने मेहरूनी नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया और इस तरह मुझे जब तक है जान मिली.
‘जब तक है जान’ में शाहरुख खान के रूममेट और दोस्त की भूमिका निभाने से पहले शारिब ने ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से डेब्यू किया.
इसके बाद उन्होंने अमेजॉन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ सीरीज़ में अपनी भूमिका से ध्यान खींचा.ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में विलेन बब्लू के किरदार के लिए भी एक्टर की काफी तारीफ हुई थी.
द फैमिली मैन में शारिब की एक्टिंग की क्रिटिकली काफी तारीफ हई और इसके बाद उन्होंने कई अन्य बड़े नामों के साथ काम किया और अब वे ओटीटी जगत में छाए हुए हैं.
शारिब ने अपने अब तक के करियर में बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर, मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना, जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान, फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण और तरला में हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया.
बड़े पर्दे पर खूब काम करने के बाद एक्टर ओटीटी स्पेस में भी राज कर रहे हैं. उन्होंने असुर, द ग्रेट इंडियन मर्डर, ए वायरल वेडिंग और हंसल मेहता की स्कैम 1992 जैसी सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शारिब हाशमी को आखिरी बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में देखा गया था. इस फिल्म की काफी तारीफ हुई थी. वहीं शारिब अब ‘द फैमिली मैन’ के मोस्ट अवेटेड तीसरे सीज़न में जेके तलपड़े के रूप में फिर नजर आएंगें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -