Shefali Shah ने ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में ढाया कहर, 'दिल्ली क्राइम' एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस
बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शेफाली ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेफाली भारतीय सिनेमा की दमदार अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने हाल में रिलीज हुई फिल्म 'डार्लिंग्स' और वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' में अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरी हैं.
एक्ट्रेस फैशन और स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर शेफाली का ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता हैं. ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में शेफाली ने मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक्स से सबके होश उड़ा दिए हैं.
इस साड़ी को शेफाली ने वेस्टर्न अंदाज में कैरी किया है. लंबे झुमके और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने खुले हेयर रखे हैं. इस अंदाज में शेफाली काफी ग्रेसफुल लग रही हैं.
शेफाली शाह ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था. वह कई हिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगी.
एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली शेफाली ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है. ओटीटी प्लैटफॉर्म से शेफाली को उनके टैलेंट के दम पर अच्छा काम मिला है.
सोशल मीडिया पर भी शेफाली अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं.
शेफाली शाह ने हाल में एक इंटरव्यू मेंपुराना वक्त याद करते हुए कहा वह और उनका परिवार उनके चाचा-चाची के साथ एक छोटी सी 'खोली' में रहता था. उन्होंने 'आरोहण' टीवी शो से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -