एक्सप्लोरर
रियल लाइफ में हीरो लेकिन इन 5 फिल्मों में विलेन बनकर सबको डरा गए Sonu Sood, ओटीटी पर जरूर देखें ये जबरदस्त फिल्में
Sonu Sood Best 5 Movies as Villain: कोरोना के बाद से सोनू सूद देश के हीरो बन गए हैं. देशभर से सोनू सूद से लोग मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद ने बतौर विलेन हिंदी सिनेमा में खूब काम किया है.
![Sonu Sood Best 5 Movies as Villain: कोरोना के बाद से सोनू सूद देश के हीरो बन गए हैं. देशभर से सोनू सूद से लोग मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद ने बतौर विलेन हिंदी सिनेमा में खूब काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/528e7cd50be8bca95f0300b07de0f47d1722240274395950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनू सूद साउथ का भी जाना-माना नाम हैं और वहां भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर विलेन ही काम किया है. यहां सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात कर रहे जिसमें विलेन बनकर सोनू सूद छा गए.
1/7
![30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में सोनू सूद का जन्म राजपूत परिवार में हुआ. सोनू सूद ने नागपुर के यशवंतराव चावन कॉलेज से इंजीनियरिंग की है. सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/a28b276fd005261fe5b1e266a1eef6a9e711c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में सोनू सूद का जन्म राजपूत परिवार में हुआ. सोनू सूद ने नागपुर के यशवंतराव चावन कॉलेज से इंजीनियरिंग की है. सोनू सूद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी.
2/7
![साल 2002 में आई फिल्म शहीद-ए-आजम से सोनू सूद ने हिंदी फिल्मों से डेब्यू किया. सोनू को पहचान फिल्म आशिक बनाया आपने (2005) से मिली थी. इसके बाद उन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में लगातार काम किया और आज भी एक्टिव हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2002 में आई फिल्म शहीद-ए-आजम से सोनू सूद ने हिंदी फिल्मों से डेब्यू किया. सोनू को पहचान फिल्म आशिक बनाया आपने (2005) से मिली थी. इसके बाद उन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में लगातार काम किया और आज भी एक्टिव हैं.
3/7
![साल 2005 में आई फिल्म आशिक बनाया आपने का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया था. पूरी फिल्म में सोनू का अच्छा चेहरा देखने को मिला लेकिन क्लाइमैक्स में पता चलता है कि सोनू सूद ही असली विलेन हैं. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2005 में आई फिल्म आशिक बनाया आपने का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया था. पूरी फिल्म में सोनू का अच्छा चेहरा देखने को मिला लेकिन क्लाइमैक्स में पता चलता है कि सोनू सूद ही असली विलेन हैं. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
4/7
![साल 2013 में आई फिल्म शूटआउट एट वडाला का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था. फिल्म हिट थी और इसमें सोनू सूद ने दिलावर इम्तियाज नाम के गैंगस्टर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/ee493ee50c39095f0e2678cd3d299d1bbac8e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2013 में आई फिल्म शूटआउट एट वडाला का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था. फिल्म हिट थी और इसमें सोनू सूद ने दिलावर इम्तियाज नाम के गैंगस्टर का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
5/7
![साल 2018 में आई फिल्म सिंबा का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म में रणबीर सिंह लीड रोल में थे और लीड विलेन सोनू सूद बने थे. फिल्म को जी5 पर सबस्क्रिप्शन के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2018 में आई फिल्म सिंबा का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म में रणबीर सिंह लीड रोल में थे और लीड विलेन सोनू सूद बने थे. फिल्म को जी5 पर सबस्क्रिप्शन के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
6/7
![साल 2013 में आई फिल्म आर राजकुमार में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आए. इसी फिल्म के लीड विलेन सोनू सूद थे जो थोड़े फनी तो ज्यादा खूंखार होते हैं. इस फिल्म को जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/800a05244e7eb8d355e3df3dd767c244fd9ae.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2013 में आई फिल्म आर राजकुमार में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आए. इसी फिल्म के लीड विलेन सोनू सूद थे जो थोड़े फनी तो ज्यादा खूंखार होते हैं. इस फिल्म को जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
7/7
![साल 2010 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. सलमान खान ने चुलबुल पांडे का रोल प्ले किया था और सोनू सूद फिल्म के मेन विलेन छेदी सिंह बने थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2010 में आई सलमान खान की फिल्म दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. सलमान खान ने चुलबुल पांडे का रोल प्ले किया था और सोनू सूद फिल्म के मेन विलेन छेदी सिंह बने थे.
Published at : 29 Jul 2024 02:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)