एक्सप्लोरर
Sridevi के फैन हैं तो फटाफट ओटीटी पर देख डालें उनकी ये 8 जबरदस्त फिल्में, हर मूवी में दिखेगा अनोखा अंदाज
Sridevi Superhit Movies on OTT: 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में श्रीदेवी का जन्म हुआ था. 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था लेकिन आज भी उनकी सुपरहिट फिल्में उन्हें फैस के दिलों में जिंदा रखे हैं.

इंडियन सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन 6 साल पहले हुआ. लेकिन उनकी फिल्में जब टीवी पर आती हैं तो लगता है वो आज भी हमारे बीच हैं. अगर उनकी बेस्ट फिल्में देखनी हैं तो इन ओटीटी पर विजिट कर सकते हैं.
1/8

'इंग्लिश विंग्लिश': साल 2012 में आई इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया था. ये श्रीदेवी की कमबैक फिल्म थी जब शादी और बच्चों की परवरिश के कई साल बाद वो वापसी की थीं. उनकी कमबैक फिल्म भी हिट हुई और इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
2/8

'गुमराह': साल 1993 में आई इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एवरेज थी लेकिन इसमें श्रीदेवी के काम को आप सलाम करेंगे. इसमें उनका डरा हुआ किरदार और एक्शन किरदार दोनों देखने को मिलेगा. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
3/8

'लाडला': साल 1994 में आई इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था. अनिल कपूर, रवीना टंडन और श्रीदेवी की इस फिल्म में श्रीदेवी ने निगेटिव रोल प्ले किया था. उनका अवतार हर किसी को पसंद आया था. ये फिल्म जी5 और यूट्यूब दोनों जगह फ्री है.
4/8

'मिस्टर इंडिया': साल 1987 में आई इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. अनिल कपूर और श्रीदेवी की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म हर किसी को पसंद आई. ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.
5/8

'जुदाई': साल 1997 में आई इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था. श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोडकर की इस सुपरहिट फिल्म के चर्चे आज भी होते हैं. श्रीदेवी का रोल काफी अलग था और वही छवि अक्सर लोग याद करते हैं. ये फिल्म जी5 और यूट्यूब दोनों जगह उपलब्ध है.
6/8

'चांदनी': साल 1989 में आई इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इस सुपरहिट फिल्म में श्रीदेवी बेहद खूबसूत लगीं. फिल्म की कहानी और गाने हर दिल पर आज भी छाए हैं. श्रीदेवी के अलावा ऋषि कपूर और विनोद खन्ना जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
7/8

'चालबाज': साल 1989 में आई इस फिल्म का निर्देशन पंकज परासर ने किया था. इस सुपरहिट फिल्म में श्रीदेवी का डबल रोल था, जिसमें एक सीधी-सादी लड़की तो दूसरी तेज-तर्रार लड़की बनी थी. इसमें सनी देओल और रजनीकांत भी अहम रोल में थे. ये फिल्म जी5 पर फ्री में उपलब्ध है, जिसका आनंद आप घर पर ले सकते हैं.
8/8

'सदमा': साल 1983 में आई इस फिल्म का निर्देशन बालू महेंद्र ने किया था. इस फिल्म में श्रीदेवी और कमल हासन अहम रोल में नजर आए ये एक खूबसूरत फिल्म है जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसमें श्रीदेवी का अभिनय बेमिसाल रहा.
Published at : 12 Aug 2024 02:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement


अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion