Sridevi के फैन हैं तो फटाफट ओटीटी पर देख डालें उनकी ये 8 जबरदस्त फिल्में, हर मूवी में दिखेगा अनोखा अंदाज
'इंग्लिश विंग्लिश': साल 2012 में आई इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया था. ये श्रीदेवी की कमबैक फिल्म थी जब शादी और बच्चों की परवरिश के कई साल बाद वो वापसी की थीं. उनकी कमबैक फिल्म भी हिट हुई और इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'गुमराह': साल 1993 में आई इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एवरेज थी लेकिन इसमें श्रीदेवी के काम को आप सलाम करेंगे. इसमें उनका डरा हुआ किरदार और एक्शन किरदार दोनों देखने को मिलेगा. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'लाडला': साल 1994 में आई इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था. अनिल कपूर, रवीना टंडन और श्रीदेवी की इस फिल्म में श्रीदेवी ने निगेटिव रोल प्ले किया था. उनका अवतार हर किसी को पसंद आया था. ये फिल्म जी5 और यूट्यूब दोनों जगह फ्री है.
'मिस्टर इंडिया': साल 1987 में आई इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. अनिल कपूर और श्रीदेवी की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म हर किसी को पसंद आई. ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.
'जुदाई': साल 1997 में आई इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था. श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोडकर की इस सुपरहिट फिल्म के चर्चे आज भी होते हैं. श्रीदेवी का रोल काफी अलग था और वही छवि अक्सर लोग याद करते हैं. ये फिल्म जी5 और यूट्यूब दोनों जगह उपलब्ध है.
'चांदनी': साल 1989 में आई इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. इस सुपरहिट फिल्म में श्रीदेवी बेहद खूबसूत लगीं. फिल्म की कहानी और गाने हर दिल पर आज भी छाए हैं. श्रीदेवी के अलावा ऋषि कपूर और विनोद खन्ना जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
'चालबाज': साल 1989 में आई इस फिल्म का निर्देशन पंकज परासर ने किया था. इस सुपरहिट फिल्म में श्रीदेवी का डबल रोल था, जिसमें एक सीधी-सादी लड़की तो दूसरी तेज-तर्रार लड़की बनी थी. इसमें सनी देओल और रजनीकांत भी अहम रोल में थे. ये फिल्म जी5 पर फ्री में उपलब्ध है, जिसका आनंद आप घर पर ले सकते हैं.
'सदमा': साल 1983 में आई इस फिल्म का निर्देशन बालू महेंद्र ने किया था. इस फिल्म में श्रीदेवी और कमल हासन अहम रोल में नजर आए ये एक खूबसूरत फिल्म है जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसमें श्रीदेवी का अभिनय बेमिसाल रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -