आलिया भट्ट की सौतन आई सामने, रणबीर ने दूसरी औरत संग किया खुलेआम रोमांस
दरअसल हाल ही में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू सिंह और बहन रिद्दिमा कपूर साहनी के संग 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे. इस दौरान तीनों ही काफी शानदार लग रहे थे. वहीं शो में रणबीर कपूर की पहली पत्नी भी सामने आ गईं!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआलिया की सौतन यानी रणबीर कपूर की पहली पत्नी कोई ओर नहीं गुत्थी है जो अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में डफली बनकर आ गई हैं. जी हां सुनील ग्रोवर के गुत्थी या रिंकू और अब डफली किरदारों से रणबीर कपूर का गहरा नाता रहा है. रणबीर कपूर और सुनील ग्रोवर के इन फीमेल अवतारों का पूरी दुनिया ने खूब रोमांस देखा है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक बार फिर दोनों का सामना हुआ है.
यहां तक कि नीत कपूर ने भी अपनी पहली बहू से शो के दौरान कहा कि उन्होंने कितने सगन और कंगन भेजे थे लेकिन वे कहां चली गई थीं. इस पर डफली ने कहा कि वो कंगन बेचकर उन्होंने मोबाइल ले लिया. वहीं रणबीर ने अपने पहले प्यार को लाल गुलाब देने की कोशिश भी की लेकिन डफली ने साफ कहा जाकर आलिया को दे दो. डफली अपनी सास यानी नीतू कपूर से कहती है कह दो इनसे कि एमिनल यानी एनिमल में ये अच्छे लग रहे थे लेकिन ये शर्ट कम उतारा करें. इस पर रणबीर भी जवाब देते हैं कि मैं पीछे मुड़कर देखता नहीं...
इसके बाद डफली परफ्यूम लगाने के बहाने रणबीर को गले लगा लेती हैं और फिर एक्टर का भी आलिया की सौतन संग पुराना रोमांस जाग उठता है.
फिर तो सुनील ग्रोवर यानी डफली और रणबीर कपूर ने सभी के सामने सारी हदें पार कर दीं.
डफली और रणबीर शो के दौरान एक दूसरे में खो गए.
इसके बाद एनिमल एक्टर ने अपनी फिल्म की तर्ज पर डफली संग दादाजी के बंगले में जाकर खूब रोमांस भी किया.
डफली ने तो खुद को भाभी 2 प्रो मैक्स का टैग भी दे दिया. इस दौरान रणबीर और डफली ने एनिमल फिल्म का सीन रिक्रिएट किया.
रणबीर और डफली उर्फ सुनील ग्रोवर के इस रोमांटिक सीन को देखकर दर्शक भी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. फिलहाल शो में सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर अपने दमदार कमबैक से सारी लाइमलाइट बटोर ली. शो में सुनील का ये एक्ट खूब पसंद किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -