Taapsee Pannu की इन फिल्मों को देख भूल जाएंगे बाकी एक्ट्रेस, थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक में मची धूम
1 अगस्त 1987 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में तापसी पन्नू का जन्म हुआ. तापसी पन्नू ने इंजीनियरिंग की है लेकिन करियर एक्टिंग और मॉडलिंग में शुरू किया. तापसी ने साल 2010 में तेलुगू फिल्म से डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतापसी ने बॉलीवुड में 2013 में आई फिल्म चश्मेबद्दूर से एंट्री ली थी. हिंदी सिनेमा में तापसी की कुछ फिल्में बेहतरीन हैं जिनके बारे में यहां आपको बता रहे हैं.
साल 2017 में आई फिल्म नाम शबाना में अक्षय कुमार और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस शबाना ही थीं और उनका एक्शन भी देखने को मिला. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं.
साल 2020 में आई फिल्म थप्पड़ में भी ताबसी पन्नू ही लीड एक्ट्रेस थीं बाकी इसमें कई छोटे-मोटे कलाकार भी नजर आए थे. फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है एक बार जरूर देखें.
साल 2019 में तापसी पन्नू की फिल्म बदला अमिताभ बच्चन के साथ आई थी. इसमें अमृता सिंह भी अहम किरदार में नजर आई थीं और इस फिल्म का प्रोडक्शन शाहरुख खान ने संभाला था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2016 में आई फिल्म पिंक तापसी पन्नू के करियर की बेस्ट फिल्मों में एक है. इसमें अमिताभ बच्चन, कृति कुलकर्णी ने भी अहम किरदार में निभाए थे. फिल्म सुपरहिट थी और अब इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2023 में तापसी पन्नू ने फिल्म डंकी में काम किया. इस फिल्म को तापसी करियर की बेस्ट फिल्म मानती हैं क्योंकि इसमें उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करन का मौका मिला था. इस सुपरहिट फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया था. अब इसका दूसरा पार्ट भी इसी महीने 9 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.
साल 2019 में आई फिल्म सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने एक बूढ़ी महिला का रोल प्ले किया था जो शूटिंग में कौशल प्राप्त किए हैं. इस फिल्म को जी5 पर एक बार जरूर देखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -