The Great Indian Kapil Show: जब एक्टर बनने की चाह में ठगी का शिकार हुए थे राजकुमार राव, 10 हजार रुपए लेकर शख्स ने लगाया था चूना
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में ये दोनों स्टार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट बनकर आए. इस दौरान कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से काफी दिलचस्प किस्से शेयर किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबातचीत के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि करियर शुरू करने से पहले ही उन्हें एक्टर बनने का झांसा देकर एक शख्स ने 10,000 रुपये की ठगी थी. एक्टर ने अभिनय के वादे पर पैसों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया.
कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से उस घटना के बारे में बताने के लिए कहा जब उन्हें एक एक्टर बनाने के वादे के साथ पैसे की ठगी की गई थी. 'काई पो चे' एक्टर जो उस समय 11वीं क्लास में थे, उन्होंने बताया, 'ये दिल्ली में था. मैं गुड़गांव से दिल्ली तक ट्रैवल करने के लिए साइकिल पर जाता था.'
राजकुमार राव ने कहा 'मैंने ज़ी टीवी शो के बारे में एक अखबार की कटिंग देखी. मैंने कभी भी टीवी और फिल्मों के बीच अंतर को नहीं देखा, मुझे बस इतना पता था कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं. मैं उस शख्स के ऑफिस में पहुंचा, वहां ऑफिस में सेटअप भी था और उसके शख्श के पास कई पॉपुलर एक्टर्स के साथ तस्वीरें भी थीं. मुझे लगा कि वह सभी स्टार्स को जानता होगा.'
एक्टर ने बताया कि 'वहां पहुंचते ही मेरा बकायदा फोटोशूट किया गया, जिसके लिए उस शख्स ने उनसे 10,000 रुपये चार्ज किए. उनकी मां ने उन्हें पैसे उधार दिए थे और उन्हें उस आदमी का फोन भी आया कि उनका सिलेक्शन हो गया है. एक्टर उस समय सातवें आसमान पर थे.
आगे राजकुमार राव ने बताया, 'हालांकि मैं जब वहां 3 दिन बाद गया तो उन्होंने देखा कि ऑफिस बंद था और कई लोगों से पूछने पर उन्हें पता चला कि वह शख्स उनके पैसे लेकर भाग गया है.'
इसी एपिसोड में राजकुमार राव ने यह भी खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान ने ही उन्हें एक्टर बनने के लिए इंस्पायर किया. उनका मानना था कि क्योंकि किंग खान भी दिल्ली से थे और उन्होंने अपने लिए नाम कमाया, इसलिए वह भी ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -