The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के नए शो की इनसाइड तस्वीरें देखें, पहला एपिसोड है धमाकेदार, देखें सुनील ग्रोवर सहित पूरी स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक
कपिल के इस शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और बहन रिधिमा कपूर गेस्ट हैं. जो प्रोमो सामने आया है उसे देखकर लग रहा है कि ये एपिसोड बहुत ही एंटरटेनिंग होने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले एपिसोड में कपिल शर्मा ब्लैक कलर के कुर्ता में नज़र आएंगे. कपिल ने बहुत ही खास अंदाज में गेस्ट को इंट्रोड्यूस किया है. वो कहते हैं कि हमने फिल्म इंडस्ट्री के ग्रेट फैमिली को बुलाया है जो पीढ़ियों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं.
इसके बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है. दोनों नीतू कपूर के नाम पर ऐसी एक्टिंग करते हैं कि वो हंसते हंसते लोट पोट हो जाती हैं.
कपिल ने ये भी बताया है कि कई बार रणबीर कपूर अपनी बहन रिधिमा की ड्रेस उठाकर अपनी गर्लफ्रेंड्स को दे चुके हैं.
यहां रणबीर कपूर ये भी बताते हैं कि वो अपनी मां नीतू कपूर की ज्वैलरी भी गर्लफ्रेंड्स को कई बार दे चुके हैं.
बेटी राहा के बारे में रणबीर ने बात की है. रणबीर ने बताया है कि वो उसे बर्प अच्छे से कराते हैं. य
शो की जज अर्चना पूरण सिंह भी ऐसी बातें सुनकर खूब ठहाके लगाती नज़र आई हैं.
सुनील ग्रोवर इस शो में करीब सात साल बाद वापसी कर रहे हैं. वो पहले एपिसोड में नीली साड़ी में दिखे हैं. वो नीतू कपूर से कहते हैं- आपने मुझे कंगन दिए याद है? मैंने उन्हें बेचकर मोबाइल खरीद लिया. ये सुनकर सब पेट पकड़कर खूब हंसते हैं.
कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी भी दिखी हैं. वो भी पति का मजाक उड़ाते नज़र आई हैं. सुनकर कपिल कहते हैं कि कोई इसके हाथ से माइक ले लो.
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की जोड़ी इसमें मजेदार दिखी है.
रिधिमा कपूर भी यहां खुलकर बातें करती दिखी हैं. वो बताती हैं कि उनकी जेनरेशन सबसे अलग है और उन्होंने खूब मज़े किए हैं. ने खूब मजे किए हैं.
आज रात 8 बजे आप नेटफ्लिक्स पर ये शो देख पाएँगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -