कभी टिकटॉक पर वीडियो बनाती थीं बिहार की ये बेटी, आज एक्टिंग से ओटीटी पर जमाई धाक
दरअसल बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेलिब्रिटी संचिता बासु की. जो नवंबर में रिलीज हुई हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में संचिता ने सान्विका चौहान का किरदार निभाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सीरीज में संचिता के काम की हर किसी ने तारीफ की है. साल 2004 में पैदा हुई संचिता की उम्र महज बीस साल ही है.
इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर रील्स बनाने से करियर की शुरुआत करने वाली संचिता इन दिनों फैन्स की फेवरेट बन चुकी हैं. बिहार के भागलपुर में संचिता ने 12वीं तक की पढ़ाई की है.
संचिता ने रील्स बनाने की शुरुआत टिकटॉक से की थी. टिकटॉक बैन होने के बाद संचिता ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू किया.
संचिता ने धीरे-धीरे अपने कॉन्टेंट के जरिए इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन फॉलोअर्स बना लिए. संचिता ने तेलुगु फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
संचिता ने वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में सान्विका चौहान का किरदार निभाया है. उनका देसी अंदाज और एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है.
बता दें कि इस वेब सीरीज में प्यार, नफरत और इंतकाम की कहानी को बुना गया है. सान्विका के किरदार में संचिता को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -