एक्सप्लोरर
Top Netflix Movies: नेटफ्लिक्स पर इन छह बॉलीवुड फिल्मों ने जमाई धाक, एक तो 16 हफ्तों से ट्रेंड में हैं,
Top 6 Movies On Netflix: नेटफ्लिक्स के दर्शक भारत में खूब हैं, यही वजह है कि यहां आने वाली फिल्म को धड़ल्ले से देखा जाता है. नेटफ्लिक्स पर छह भारतीय फिल्में इस समय टॉप 10 में ट्रेंड में हैं.
![Top 6 Movies On Netflix: नेटफ्लिक्स के दर्शक भारत में खूब हैं, यही वजह है कि यहां आने वाली फिल्म को धड़ल्ले से देखा जाता है. नेटफ्लिक्स पर छह भारतीय फिल्में इस समय टॉप 10 में ट्रेंड में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/acbbf062eabc5bae4ae459d5fac71f7c17165265510431014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Top 6 Movies On Netflix: देश में ओटीटी का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. अब लोग थिएटर्स की बजाए ओटीटी पर फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि कोई भी फिल्म थिएटर्स में आने के बाद लोगों को ओटीटी पर उसका बेसब्री से इंतजार रहता है. जितने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं वह हमेशा से इसी कोशिश में रहते हैं कि वह अपने फैंस के लिए कुछ नया परोस सकें.
1/7
![बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर बहुत सी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिनमें बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही फिल्में शामिल हैं. लेकिन नेटफ्लिक्स पर इन दिनों बॉलीवुड का कब्जा होता जा रहा है. नेटफ्लिक्स के सामने आए आंकड़ों के अनुसार इस बार ओटीटी पर न तो हॉलीवुड न ही साउथ ने अपनी धाक जमाई, बल्कि इस बार कब्जा रहा है बॉलीवुड की छह फिल्मों का. चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/f7f163af78812e58c4d3c47b4e396ae636d28.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते दिनों नेटफ्लिक्स पर बहुत सी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिनमें बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही फिल्में शामिल हैं. लेकिन नेटफ्लिक्स पर इन दिनों बॉलीवुड का कब्जा होता जा रहा है. नेटफ्लिक्स के सामने आए आंकड़ों के अनुसार इस बार ओटीटी पर न तो हॉलीवुड न ही साउथ ने अपनी धाक जमाई, बल्कि इस बार कब्जा रहा है बॉलीवुड की छह फिल्मों का. चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं
2/7
![इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का. लापता लेडीज थिएटर्स में भी रिलीज की गई थी, लेकिन फिल्म वहां कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि जब से यह ओटीटी पर रिलीज की गई है, तब से फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म चार हफ्तों से टॉप में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880081bae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का. लापता लेडीज थिएटर्स में भी रिलीज की गई थी, लेकिन फिल्म वहां कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि जब से यह ओटीटी पर रिलीज की गई है, तब से फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म चार हफ्तों से टॉप में है.
3/7
![अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का जादू तो बॉक्स ऑफिस पर चला ही था, लेकिन यह फिल्म अब ओटीटी पर धमाल मचाने में पीछे नहीं हट रही है. शैतान तीन हफ्तों से नेटफ्लिक्स की लिस्ट में ट्रेंड कर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b2b935.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का जादू तो बॉक्स ऑफिस पर चला ही था, लेकिन यह फिल्म अब ओटीटी पर धमाल मचाने में पीछे नहीं हट रही है. शैतान तीन हफ्तों से नेटफ्लिक्स की लिस्ट में ट्रेंड कर रही है.
4/7
![इसके बाद नंबर आता है यामी गौतम की आर्टिकल 370 का. इस फिल्म में जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने को विस्तार से बताया गया है. थिएटर्स में फिल्म को ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर बार-बार देखी जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd979840.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद नंबर आता है यामी गौतम की आर्टिकल 370 का. इस फिल्म में जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने को विस्तार से बताया गया है. थिएटर्स में फिल्म को ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर बार-बार देखी जा रही है.
5/7
![ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण की तिकड़ी पहली बार फाइटर में देखने को मिली थी. इस फिल्म का रिलीज से पहले बहुत क्रेज था, लेकिन थिएटर्स में कलेक्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. अब नेटफ्लिक्स पर आने के बाद से यह फिल्म नौ हफ्तों तक ट्रेंड में रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefe170f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण की तिकड़ी पहली बार फाइटर में देखने को मिली थी. इस फिल्म का रिलीज से पहले बहुत क्रेज था, लेकिन थिएटर्स में कलेक्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा. अब नेटफ्लिक्स पर आने के बाद से यह फिल्म नौ हफ्तों तक ट्रेंड में रही.
6/7
![रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. थिएटर्स में तो इस फिल्म ने धमाल मचाया ही, साथ ही नेटफ्लिक्स पर पिछले 16 हफ्तों से बार-बार देखी जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/032b2cc936860b03048302d991c3498f4cb85.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल 2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. थिएटर्स में तो इस फिल्म ने धमाल मचाया ही, साथ ही नेटफ्लिक्स पर पिछले 16 हफ्तों से बार-बार देखी जा रही है.
7/7
![अमर सिंह चमकीला का इस लिस्ट में छठा नंबर है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. ओटीटी पर इस फिल्म को पिछले छह हफ्तों से बराबर देखा जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/18e2999891374a475d0687ca9f989d8315881.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमर सिंह चमकीला का इस लिस्ट में छठा नंबर है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. ओटीटी पर इस फिल्म को पिछले छह हफ्तों से बराबर देखा जा रहा है.
Published at : 24 May 2024 11:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)