एक्सप्लोरर
'तारक मेहता...' से हो गए हैं बोर? तो ओटीटी पर निपटा डालिए ये 7 कॉमेडी शोज, लोटपोट होने की मिलेगी गारंटी
Top Comedy TV Shows: अक्सर लोगों को कॉमेडी शोज देखना इसलिए पसंद होता क्योंकि उसमें दर्शकों को हंसाने के लिए कलाकार कुछ भी करते हैं. ऐसे कई शोज आ चुके हैं तो कुछ अभी भी आ रहे हैं.

टीवी पर कुछ कॉमेडी शोज आप देखते होंगे लेकिन कुछ पुराने कॉमेडी सीरियल भी आपको देखने चाहिए. ये सभी ओटीटी पर उपलब्ध हैं जिनकी जानकारी यहां दी जा रही है.
1/7

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सब टीवी पर प्रसारित होता है. इस शो को आप सोनी लिव ओटीटी पर देख सकते हैं. साल 2008 से ये सीरिरयल आज भी टीवी पर चल रहा है.
2/7

'भाभी जी घर पर हैं' एंड टीवी पर प्रसारित होता है. इस शो को आप जी5 पर या यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. साल 2015 में शुरू हुए ये शो आज भी टीवी पर प्रसारित होता है.
3/7

'FIR' भी सब टीवी पर प्रसारित होता था. पुलिस पर आधारित ये कॉमेडी शो अगर आप फिर से देखना चाहते हैं तो सोनी लिव पर देख सकते हैं.
4/7

'लापतागंज' सब टीवी पर प्रसारित किया जाता था. ये एक गांव की कहानी थी जहां बिजली-पानी और भी चीजों की परेशानी हुआ करती थी. इस शो को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
5/7

'चिड़ियाघर' भी सब टीवी पर प्रसारित होता था जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस सीरियल में जितने भी कैरेक्टर थे सभी के नाम जानवरों पर रखे गए थे. ये सभी जिस घर में रहते थे उसे चिड़ियाघर कहा जाता था.
6/7

'गुटर गूं' सब टीवी पर प्रसारित होता था और अब इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है. ये शो काफी यूनिक था क्योंकि इसमें कोई भी कास्ट बोलती नहीं थी बस इशारों में बात करती थी और उनका यही अंदाज लोगों को हंसाता था.
7/7

'खिचड़ी' स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस कॉमेडी सीरियल को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये सीरियल अब टीवी पर नहीं आता है लेकिन इसके एपिसोड्स आप ओटीटी पर देख सकते हैं. इस सीरियल के कई सीजन भी बने और हाल ही में इसपर बनी एक फिल्म भी आई थी.
Published at : 07 Jul 2024 04:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
