एक्सप्लोरर
एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी, लेकिन फिल्मों में रही फ्लॉप, फिर एक सीरीज ने इस हसीना को बना दिया रातों-रात स्टार
इस एक्ट्रेस ने 10 साल फिल्में की लेकिन एक भी हिट नसीब नहीं हुई. जब करियर का ग्राफ एकदम नीचे गिर गया उसी समय इस एक्ट्रेस के साथ एक सीरीज लगी और ये रातों-रात स्टार बन गई.
![इस एक्ट्रेस ने 10 साल फिल्में की लेकिन एक भी हिट नसीब नहीं हुई. जब करियर का ग्राफ एकदम नीचे गिर गया उसी समय इस एक्ट्रेस के साथ एक सीरीज लगी और ये रातों-रात स्टार बन गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/24/d88a1e8438cfa24a9b6ca254e8409d441716570487934209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्तिक आर्यन से लेकर कृति सेनन तक बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने काफी पढाई की है और वे अच्छी खासी जॉब भी करते थे लेकिन एक्टिंग के जुनून के आगे इन्होंने नौकरी छोड़ फिल्मों में एंट्री की और स्टार बन गए. आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगें जिन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए साइंटिस्ट की नौकरी छोड़ दी थी लेकिन ये फ्लॉप रही. फिर ओटीटी पर एक सीरीज ने इस अदाकार की किस्मत बदल दी.
1/10
![हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं त्रिधा चौधरी हैं. त्रिधा का फिल्मों में तो करियर नहीं चला लेकिन ओटीटी पर एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/ddb4319f614cf6cfa1c8dca1a21374aea9f3b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं त्रिधा चौधरी हैं. त्रिधा का फिल्मों में तो करियर नहीं चला लेकिन ओटीटी पर एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया.
2/10
![त्रिधा चौधरी का जन्म 22 नवंबर 1989 को हुआ था. त्रिधा पढ़ाई में शुरू से ही काफी अच्छी रहीं. उन्होंने एम. पी. बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद एक्ट्रेस ने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से आगे की एजुकेशन पूरी की. त्रिधा 20 साल की उम्र में एक ट्रेंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बन गई थी, लेकिन एक्टिंग के अपने जुनून को आगे बढ़ाने और एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/d5f863ce57d44a3a016ccbdde34663a0d962c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
त्रिधा चौधरी का जन्म 22 नवंबर 1989 को हुआ था. त्रिधा पढ़ाई में शुरू से ही काफी अच्छी रहीं. उन्होंने एम. पी. बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद एक्ट्रेस ने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से आगे की एजुकेशन पूरी की. त्रिधा 20 साल की उम्र में एक ट्रेंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बन गई थी, लेकिन एक्टिंग के अपने जुनून को आगे बढ़ाने और एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी.
3/10
![त्रिधा चौधरी का जन्म 22 नवंबर 1989 को हुआ था. त्रिधा पढ़ाई में शुरू से ही काफी अच्छी रहीं. उन्होंने एम. पी. बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद एक्ट्रेस ने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से आगे की एजुकेशन पूरी की. त्रिधा 20 साल की उम्र में एक ट्रेंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बन गई थी, लेकिन एक्टिंग के अपने जुनून को आगे बढ़ाने और एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा करने के लिए वे ग्लैमर इंडस्ट्री में आ गई. त्रिधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म मिशावर रावोशयो से की थी. इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिली था और ये कमर्शियली भी सक्सेसफुर रही थी. हालांकि, फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका नहीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/af1d92445330041e499d62a2d2cb8b0da349c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
त्रिधा चौधरी का जन्म 22 नवंबर 1989 को हुआ था. त्रिधा पढ़ाई में शुरू से ही काफी अच्छी रहीं. उन्होंने एम. पी. बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद एक्ट्रेस ने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से आगे की एजुकेशन पूरी की. त्रिधा 20 साल की उम्र में एक ट्रेंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट बन गई थी, लेकिन एक्टिंग के अपने जुनून को आगे बढ़ाने और एक्ट्रेस बनने का सपना पूरा करने के लिए वे ग्लैमर इंडस्ट्री में आ गई. त्रिधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म मिशावर रावोशयो से की थी. इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिली था और ये कमर्शियली भी सक्सेसफुर रही थी. हालांकि, फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका नहीं थी.
4/10
![त्रिधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म मिशावर रावोशयो से की थी. इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिली था और ये कमर्शियली भी सक्सेसफुर रही थी. हालांकि, फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका नहीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/2bc705b1a345acaa982f3eaec2712493bc63d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
त्रिधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म मिशावर रावोशयो से की थी. इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिली था और ये कमर्शियली भी सक्सेसफुर रही थी. हालांकि, फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका नहीं थी.
5/10
![अपने करियर के दौरान, त्रिधा ने बंगाली, तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में काम किया. हालांकि, 10 सालों के फिल्मी करियर में एक्ट्रेस एक भी सोलो हिट नहीं दे पाईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने टेलीविजन में भी अपनी किस्मत आजमाई और दहलीज शो से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/1f857d27ada60540818acd052ccd77e94b820.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने करियर के दौरान, त्रिधा ने बंगाली, तमिल, तेलुगु सहित कई भाषाओं में काम किया. हालांकि, 10 सालों के फिल्मी करियर में एक्ट्रेस एक भी सोलो हिट नहीं दे पाईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने टेलीविजन में भी अपनी किस्मत आजमाई और दहलीज शो से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया.
6/10
![इसके बाद त्रिधा को एक सीरीज मिली जिसने उनकी किस्मत बदल दी. दरअसल उन्होंने अपने से 24 साल बड़े एक्ट्रेस बॉबी देओल के साथ सीरीज ‘आश्रम’ में काम किया. ये सीरीज काफी पसंद की गई थी और इसके बाद त्रिधा भी रातों-रात स्टार बन गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/494756dd1c8395e82c089875d0427f5d6c824.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद त्रिधा को एक सीरीज मिली जिसने उनकी किस्मत बदल दी. दरअसल उन्होंने अपने से 24 साल बड़े एक्ट्रेस बॉबी देओल के साथ सीरीज ‘आश्रम’ में काम किया. ये सीरीज काफी पसंद की गई थी और इसके बाद त्रिधा भी रातों-रात स्टार बन गईं.
7/10
![‘आश्रम’ में त्रिधा ने बाबा निराला (बॉबी देओल द्वारा स्टारर) की शिष्या बबीता की भूमिका निभाई, जो धोखेबाज बाबा के साथ इंटीमेट रिलेशन रखती है. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने बॉबी देओल के साथ खूब इंटीमेट सीन देकर सुर्खी बटोरी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/a3e1fa7c607fb8222aa639756b4240eaec86a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘आश्रम’ में त्रिधा ने बाबा निराला (बॉबी देओल द्वारा स्टारर) की शिष्या बबीता की भूमिका निभाई, जो धोखेबाज बाबा के साथ इंटीमेट रिलेशन रखती है. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने बॉबी देओल के साथ खूब इंटीमेट सीन देकर सुर्खी बटोरी थी.
8/10
![आश्रम के बाद एक्ट्रेस ने एक और हिट सीरीज बंदिश बैंडिट्स में काम किया. इसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/76762ad91f862290b676a9f1af195bda580ba.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आश्रम के बाद एक्ट्रेस ने एक और हिट सीरीज बंदिश बैंडिट्स में काम किया. इसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.
9/10
![त्रिधा अब ओटीटी और फिल्मों दोनों में काम कर रही हैं. वे ज़ी5 की द चार्जशीट में भी नजर आईं थीं, साथ ही बूमरैंग नाम की एक बंगाली फिल्म में भी उन्होंने काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/4a387eaa74424c78e918d637306fd575a516a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
त्रिधा अब ओटीटी और फिल्मों दोनों में काम कर रही हैं. वे ज़ी5 की द चार्जशीट में भी नजर आईं थीं, साथ ही बूमरैंग नाम की एक बंगाली फिल्म में भी उन्होंने काम किया.
10/10
![त्रिधा अब ओटीटी की क्वीन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/14ef627832d1d2c5848ce4737570b02093558.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
त्रिधा अब ओटीटी की क्वीन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
Published at : 29 May 2024 02:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)