Bollywood Thriller Movies:कभी ना भूली जाने वाली ये अंडरेटेड सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में एक बार जरूर देखें, इन ओटीटी पर हैं उपलब्ध
साल 2011 में एक्शन थ्रिलर फिल्म शैतान आई थी. इसमें कल्कि कोच्लिन, कीर्ति कुल्कर्णी, शिव पंडित और गुलशन देवेष लीड रोल में नजर आईं. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2015 में आई फिल्म रहस्य वाकई में एक रहस्यमयी फिल्म है. इसमें एक सच्ची घटना की मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है. फिल्म में केके मेनन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को आप जी5 और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. वहीं ये फिल्म अमेजन प्राइम पर भी उपलब्ध है.
साल 2007 में आई अभय देओल की फिल्म मनोरमा सिक्स फीट अंडर का सस्पेंस आपको आखिरी तक फिल्म से बांधे रख सकता है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं, साथ ही अमेजन प्राइम पर भी ये फिल्म उपलब्ध है.
साल 2005 में अनिल कपूर की सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म माई वाइफ्स मर्डर आई थी. इसमें एक व्यक्ति अपनी वाइफ के मर्डर की गुत्थी सुलझाने में कितना उलझ जाता है ये दिखाया गया है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 2007 में आई फिल्म जॉनी गद्दार में नील नितिन मुकेश लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म मिस्ट्री और थ्रिलर पर आधारित है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2013 में आई फिल्म डेविड में साउथ सुपरस्टार विक्रम लीड रोल में नजर आए. इस सस्पेंस और थ्रिलर वाली फिल्म को एक बार देखने के बाद आप दूसरी बार जरूर देखेंगे. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2004 में आई थ्रिलर फिल्म एक हसीना थी में उर्मिला मातोंडकर और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की मर्डर मिस्ट्री देखकर आप हैरान रह जाएंगे और सोचेंगे कि ये एक्टर्स भी ऐसी फिल्में कर चुके हैं. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -