12th Fail से लेकर सेक्टर 36 तक, विक्रांत मैसी की इन फिल्मों को देख डालें इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर
विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा-नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं. मैं आपके अमिट सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब रिकेलिब्रेट करने और घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्रांत ने आगे लिखा-आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू, इस बीच हर चीज़ के लिए सदैव ऋणी.
विक्रांत की आपको आज कुछ ऐसी शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं जो आप ओटीटी पर देख सकते हैं. इसी साल विक्रांत की फिल्म सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
विक्रांत मैसी की सारा अली खान और चित्रागंदा सिंह के साथ गैसलाइट आई थी. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
मिर्जापुर में विक्रांत मैसी ने बबलू पंडित का किरदार निभाकर सभी को चौंका दिया था. पहले सीजन में उनकी मौत के बाद फैंस को बहुत दुख हुआ था. मिर्जापुर को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत ने छपाक में काम किया था. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
विक्रांत मैसी के करियर मं 12th फेल के बाद हाइप आया है. इस फिल्म ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
हाल ही में विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -