Permanent Roommates Cast: सुमित व्यास से लेकर निधि सिंह तक, आजकल क्या कर रहे हैं 'पर्मानेंट रूममेट्स' के सारे एक्टर्स
TVF ने देश की पहली वेब सीरीज 'पर्मानेंट रूममेट्स' साल 2014 में रिलीज की थी. इसके तीन सीजन आ चुके हैं और पहला सीजन 2014 में रिलीज किया गया था. तब इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया और इसे खूब पसंद किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद इसके दो और सीजन आए. पिछला सीजन साल 2023 में आया और अगर आप इन तीनों सीजन को देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो का सबस्क्रिप्शन लेकर देख सकते हैं. इतने साल हो गए इस सीरीज को आए और इसके लीड स्टार्स क्या कर रहे हैं ये फैंस जानना चाहते हैं.
'पर्मानेंट रूममेट्स' में सुमीत व्यास ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद इन्होंने टीवीएफ के लिए कई सीरीज कीं. आज भी सुमीत ओटीटी पर ही एक्टिव हैं और बेहतरीन वेब सीरीज कर चुके हैं, कुछ आने वाली हैं. सुमीत अब 40 साल के हो गए हैं और सीनियर रोल करने लगे हैं.
'पर्मानेंट रूममेट्स' में निधि सिंह लीड एक्ट्रेस थीं. इस सीरीज के बाद निधि ने भी कई अच्छी सीरीज में काम किया. लोग उनके काम को पसंद करते हैं और ओटीटी पर निधि सिंह फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपहरण जैसी सीरीज में भी दिख चुकी हैं.
'पर्मानेंट रूममेट्स' में नजर आ चुकी शीबा चड्ढा ना सिर्फ वेब सीरीज करती हैं बल्कि फिल्मों में भी एक्टिव हैं. 'पर्मानेंट रूममेट्स' के बाद उन्होंने 'बधाई हो' और 'जीरो' जैसी फिल्मों में जबरदस्त रोल निभाए हैं.
'पर्मानेंट रूममेट्स' में नजर आ चुके शिषिर शर्मा ना सिर्फ वेब सीरीज में एक्टिव हैं बल्कि फिल्मों में भी काम करते हैं. इनके छोटे लेकिन दमदार रोल होते हैं और इसके लिए इन्हें फिल्मों या वेब सीरीज के ऑफर मिल ही जाते हैं.
टीवीएफ की फेवरेट एक्ट्रेस निधि बिष्ट एक लाजवाब एक्ट्रेस हैं. इन्हें आप टीवीएफ के कई वीडियो में देख सकते हैं. इसके अलावा ये 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में इन्हें 'मामला लीगल है' में देखा गया था.
'पर्मानेंट रूममेट्स' में जितेंद्र कुमार का छोटा लेकिन खास रोल था. उस समय जितेंद्र नए नए एक्टिंग की दुनिया में आए थे. अब इनके खाते में कई सुपरहिट वेब सीरीज हैं. इसमें से 'पंचायत' जिसका तीसरा सीजन हाल ही में आया है और एक 'कोटा फैक्ट्री' है जिसका तीसरा सीजन 20 जून को नेटफ्लिक्स पर आने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -