जुलाई में एंटरटेनमेंट की डोज होगी पांच गुना ज्यादा, OTT पर एक-दो नहीं रिलीज हो रही हैं ये पांच फिल्में
जुलाई के महीने में ओटीटी और थिएटर दोनों में धमाल मचने वाला है. थिएटर्स में इस महीने सरफिरा और औरों में कहां दम था जैसी फिल्में आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओटीटी पर भी इस महीने एंटरटेनमेंट कम नहीं है. जुलाई में ओटीटी पर पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं, तो चलिए फटाफट जान लेते हैं.
इस लिस्ट में पहली फिल्म है वर्ल्ड वाइड पंजाब. फिल्म में पत्रलेखा, सनी सिंह और वरुण शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
सोनाक्षी सिन्हा की काकुड़ा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो कि ओटीटी पर आने वाली है. यह फिल्म 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी.
आर्थर द किंग एक स्ट्रीट डॉग की कहानी है. इसमें मार्क वॉल्बर्ग, सिमु लियू, जूलियट रेलांस मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 5 जुलाई को लायंस गेट प्ले पर रिलीज हो रही है.
आर्केडियन एक पिता और उसके दो टीनएजर बच्चों की कहानी है. फिल्म में निकोलस केज, जैडेन मार्टेल, मैक्सवेल जेनकिंस अहम भूमिका में हैं. यह 19 जुलाई को लायंस गेट प्ले पर आ रही है.
थैंक्स गिविंग की कहानी एक हत्यारे की है. फिल्म में पैट्रिक डेम्प्सी, एडिसन रे नजर आएंगे. इसे 13 जुलाई कतो नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -