एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: गहराइयां से लेकर Cuttputlli तक, साल 2022 में OTT पर रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में, चेक करें पूरी लिस्ट
Year Ender 2022: इस साल दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार से लेकर कई बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी पर प्रीमियर की गई. चलिए जानते हैं 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं.
![Year Ender 2022: इस साल दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार से लेकर कई बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी पर प्रीमियर की गई. चलिए जानते हैं 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/b1e7480d7175aaea799c427b553c93da1670301480595209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में
1/9
![दो स्ट्रॉन्ग महिलाएं, दो निडर मां. जहां एक दबंग पत्रकार है तो वहीं दूसरी डोमेस्टिक हाउस हेल्प है. क्या होता है जब उनकी दुनिया टकराती है और एक दूसरे से बेखबर होते हैं, दोनों एक ऐसी त्रासदी से गुजरती हैं जो उनकी लाइफ को हमेशा के लिए बदल देती है. शेफाली शाह और विद्या बालन स्टारर जलसा का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800c8901.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दो स्ट्रॉन्ग महिलाएं, दो निडर मां. जहां एक दबंग पत्रकार है तो वहीं दूसरी डोमेस्टिक हाउस हेल्प है. क्या होता है जब उनकी दुनिया टकराती है और एक दूसरे से बेखबर होते हैं, दोनों एक ऐसी त्रासदी से गुजरती हैं जो उनकी लाइफ को हमेशा के लिए बदल देती है. शेफाली शाह और विद्या बालन स्टारर जलसा का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था.
2/9
![योगा इंस्ट्रक्टर अलीशा, मेंटल हेल्थ इश्यू और एक अनसेटिस्फेक्ट्री लव लाइफ से जूझ रही है, उसे अपने कजन के मंगेतर से प्यार हो जाता है और फिर वह उसके प्यार में पूरी तरह डूब जाती है. हालांकि, जिस शख्स पर वह आँख बंद करके भरोसा करती है, उसका एक छिपा हुआ एजेंडा है जो सामने आने पर उसकी लाइफ को बर्बाद करने की धमकी देता है. दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य स्टारर इस फिल्म का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975be1fe9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
योगा इंस्ट्रक्टर अलीशा, मेंटल हेल्थ इश्यू और एक अनसेटिस्फेक्ट्री लव लाइफ से जूझ रही है, उसे अपने कजन के मंगेतर से प्यार हो जाता है और फिर वह उसके प्यार में पूरी तरह डूब जाती है. हालांकि, जिस शख्स पर वह आँख बंद करके भरोसा करती है, उसका एक छिपा हुआ एजेंडा है जो सामने आने पर उसकी लाइफ को बर्बाद करने की धमकी देता है. दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य स्टारर इस फिल्म का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था.
3/9
![जब एक भ्रष्ट और अशिक्षित राजनेता गंगा राम चौधरी जेल जाता है, तो उसे एजुकेशन के महत्व का एहसास होता है और वह 10वीं पढ़ने और पास करने का फैसला करता है. अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम स्टारर, फिल्म साल 2022 में नेटफ्लिक्स और जियोसिनेमा पर रिलीज हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/c36bbd258b7ee694eb987221b2b197b035d9d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब एक भ्रष्ट और अशिक्षित राजनेता गंगा राम चौधरी जेल जाता है, तो उसे एजुकेशन के महत्व का एहसास होता है और वह 10वीं पढ़ने और पास करने का फैसला करता है. अभिषेक बच्चन, निम्रत कौर और यामी गौतम स्टारर, फिल्म साल 2022 में नेटफ्लिक्स और जियोसिनेमा पर रिलीज हुई थी.
4/9
![राजकुमार, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इस मूवी में अकांक्षा रंजन कपूर, सिकंदर खेर और सुकांत गोयल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन वसंत बाला ने किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/3058e847432ed200f9f03a8f5da772512a90f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. इस मूवी में अकांक्षा रंजन कपूर, सिकंदर खेर और सुकांत गोयल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन वसंत बाला ने किया है.
5/9
![स फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित है. आलिया भट्ट यानि बदरुनिसा उर्फ बदरू पर उसका पति विजय वर्मा यानि हमजा अत्याचार करता है. वो सहती है, आलिया की मां शेफाली शाह यानि शमशूनिस उसे ये करने से रोकती है, लेकिन फिर एक दिन कुछ ऐसा होता है कि आलिया बदरू अपने पति के साथ घरेलू हिंसा करने लगती है. शेफाली शाह, आलिया भट्ट और विजय वर्मा स्टारर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/c36bbd258b7ee694eb987221b2b197b0ebbf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित है. आलिया भट्ट यानि बदरुनिसा उर्फ बदरू पर उसका पति विजय वर्मा यानि हमजा अत्याचार करता है. वो सहती है, आलिया की मां शेफाली शाह यानि शमशूनिस उसे ये करने से रोकती है, लेकिन फिर एक दिन कुछ ऐसा होता है कि आलिया बदरू अपने पति के साथ घरेलू हिंसा करने लगती है. शेफाली शाह, आलिया भट्ट और विजय वर्मा स्टारर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.
6/9
![रेग्यूलर गर्ल -नेक्स्ट-डोर और स्कूल टीचर नैना जायसवाल गुरुवार की दोपहर को 16 बच्चों को बंधक बना लेती है. फिर वह अपनी डिमांड की एक लिस्ट रखती है और उन्हें पूरा न करना पर एक-एक कर बच्चों को मारने की धमकी देती है. यामी गौतम स्टारर फिल्म का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/e99d4fea9c1e7b77626aa8afee9646f8bbc54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेग्यूलर गर्ल -नेक्स्ट-डोर और स्कूल टीचर नैना जायसवाल गुरुवार की दोपहर को 16 बच्चों को बंधक बना लेती है. फिर वह अपनी डिमांड की एक लिस्ट रखती है और उन्हें पूरा न करना पर एक-एक कर बच्चों को मारने की धमकी देती है. यामी गौतम स्टारर फिल्म का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था.
7/9
![एक सीरियल किलर केवल स्कूल जाने वाली लड़कियों को निशाना बना रहा है. एक नए भर्ती हुए पुलिस अधिकारी और फिल्म प्रेमी उसे पकड़ने के लिए की तरीके अपनाते हैं, भले ही उसका अपना विभाग उस पर भरोसा नहीं करता. अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह और सरगुन मेहता स्टारर इस फिल्म का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/4fd457f7c2c372071b1029115b731d6942ccb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक सीरियल किलर केवल स्कूल जाने वाली लड़कियों को निशाना बना रहा है. एक नए भर्ती हुए पुलिस अधिकारी और फिल्म प्रेमी उसे पकड़ने के लिए की तरीके अपनाते हैं, भले ही उसका अपना विभाग उस पर भरोसा नहीं करता. अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूर सिंह और सरगुन मेहता स्टारर इस फिल्म का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ.
8/9
![पिछले हफ्ते रिलीज हुई फ्रेडी एक साइकलॉजिकल थ्रिलर है जो एक डेंटिस्ट फ्रेडी गिनवाला की कहानी है. फ्रेडी कैनाज के प्यार में पागल हो जाता है, उसका जुनून उसे एक अंधेरे रास्ते पर ले जाता है. अलाया एफ और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/a3c4c5091a871d5488f4483766b51da32aed8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले हफ्ते रिलीज हुई फ्रेडी एक साइकलॉजिकल थ्रिलर है जो एक डेंटिस्ट फ्रेडी गिनवाला की कहानी है. फ्रेडी कैनाज के प्यार में पागल हो जाता है, उसका जुनून उसे एक अंधेरे रास्ते पर ले जाता है. अलाया एफ और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हुई है.
9/9
![इसके अलावा, ‘जादूगर’, ‘माजा मां’, ‘कला’ और ‘गुड लुक जेरी’ जैसी फिल्में भी इस साल ओटीटी पर रिलीज हुईं, जबकि विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/f5335e403289e80f865def09464678cc4cdae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा, ‘जादूगर’, ‘माजा मां’, ‘कला’ और ‘गुड लुक जेरी’ जैसी फिल्में भी इस साल ओटीटी पर रिलीज हुईं, जबकि विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
Published at : 06 Dec 2022 11:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)