Year Ender 2023: असल जिंदगी पर आधारित इस साल की 5 शानदार वेब सीरीज, रोगंटे खड़े कर देगी किन्नर की कहानी
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली इस साल 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी. सच्ची घटना पर आधारि इस सीरीज में गौरी सावंत नाम की एक ट्रांसजेंडर की कहानी दिखाई गई है, जो अपने अपने अधिकारों के लिए समाज से लड़ती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'आखिरी सच' दिल्ली के बुराड़ी केस से प्रेरित है, जहां तमन्ना भाटिया पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
साल 1984 में भोपाल में हुए एक भयानक घटना पर आधारित 'द रेलवे मैन' में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु लीड रोल में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में बहादुर रेलवे कर्मचारी लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'स्कैम 2003' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ये भी एक सच्ची घटना पर आधारित है. कर्नाटक में पैदा हुए एक फ्रूट सेलर अब्दुल करीम तेलगी के जीवन पर बेस्ड है.
इस सीरीज में तेलगी के मास्टरमाइंड बनने के सफर और उसके बड़े बड़े घोटाले को उजागर किया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -