Year Ender 2024: नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक ने साल भर दी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, रिलीज हुई एक से बढ़कर एक सीरीज
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने साल 2024 में अपनी एपिक सीरीज हीरामंडी से डेब्यू किया. इस सीरीज की मल्टी स्टार कास्ट से लेकर इसके भव्य सेट और सितारों के कॉस्ट्यूम्स की काफी चर्चा हुई. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे काफी पॉपुलैरिटी मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर यादव की पंचायत भी ओटीटी की जबरदस्त सीरीज है. इसके दो सीजन काफी हिट रहे थे. और फैंस फुलेरा गांव के सचिव जी और प्रधान जी को देखने के लिए तीसरे सीजन का इंतजरा कर रहे हैं. इस साल 8 एपिसोड के साथ पंचायत का सीजन 3 रिलीज हुआ और इसे दर्शकों ने भरभरकर प्यार किया. आईएमडीबी पर भी इस सीरीज को 9.0 की रेटिंग मिली.
मिर्जापुर सीरीज दर्शकों की फेवरेट रही है. इस सीरीज के किरदार भी लोगों के फेवरेट हैं फिर चाहे वो काली भैया हो या मुन्ना भैया या फिर गुड्डू भैया. ऐसे में मिर्जापुर सीरीज के तीसरे सीजन का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस साल ओटीटी पर जब मिर्जापुर 3 रिलीज हुई तो इसने फिर से लोगों का दिल जीत लिया. तीसरे सीजन को काफी वायलेंट भी बताया गया.
कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया एक बार फिर ओटीटी पर सीजन 3 लेकर पहुंचे. इस सीरीज को भी काफी पसंद किया गया. जीतू भैया उर्फ जितेंद्र कुमार ने एक बार भी लोगों को अपनी एक्टिंग का मुरीद बना लिया था. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे आईएमडीबी पर 9 रेटिंग मिली है.
जी 5 पर रिलीज हुई ग्याराह ग्याराह ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. ये सीरीद भी इस साल की काफी दमदार सीरीज रही. ये सीरीज फेमस कोरियन ड्रामा सिग्नल (2016) की एडेप्टेशन है. ये फैंटेसी एं थ्रिलर अलग-अलग टाइमलाइन के अधिकारियों से जुड़ी कहानी है जो एक मैजिकल रेडियो की मदद से क्राइम की एक सीरीज को सुलझाने के लिए लंबे समय से दबे रहस्यों को उजागर करते हैं जो अतीत को भविष्य से जोड़ता है. सीरीज में राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा ने अहम रोल प्ले किया है. इस सीरीज की IMDb पर रेटिंग 8.2 है.
मामला लीगल है में रवि किशन रवि किशन, नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और यशपाल शर्मा ने अहम रोल प्ले किया है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये लीगल ड्रामा पटपड़गंज जिला न्यायालय में काम करने वाले वकीलों पर बेस्ट है. इस सीरीज को भी काफी पसंद किया गया था.
अमेरिकी टेलीविजन सीरीज सिटाडेल (2023) के प्रीक्वल सिटाडेल: हनी बनी इंडियन सीरीज है. इसे फेमस निर्देशक-जोड़ी राज और डीके द्वारा बनाया गया है. ये सीरीज, नादिया सिंह (प्रियंका चोपड़ा का किरदार) के माता-पिता हनी और बनी की कहानी है. सीरीद की कहानी एक स्टंट कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक संघर्षरत अभिनेत्री को उस एजेंसी में शामिल करने के लिए भर्ती करता है जिसके लिए वह काम करता है. इसके बाद होने वाली घटनाएं आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेंगी. स्पाई थ्रिलर में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया है. सीरीज को काफी पसंद किया गया है. इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -