एक्सप्लोरर
लोगों ने उड़ाया मजाक, घरवालों ने भी नहीं दिया था साथ, आज हैं यूट्यूब की दुनिया के किंग, करोड़ों में है नेटवर्थ
Amit Bhadana Net Worth: अमित भड़ाना यूट्यूबर की दुनिया के किंग हैं. अमित के यूट्यूब पर 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अतिम अपने कॉमेडी कंटेंट की वजह से खूब पसंद किए जाते हैं.
![Amit Bhadana Net Worth: अमित भड़ाना यूट्यूबर की दुनिया के किंग हैं. अमित के यूट्यूब पर 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अतिम अपने कॉमेडी कंटेंट की वजह से खूब पसंद किए जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/cc267a8b3a2d1e737e8eec80cdecb8e21715166925148895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित भड़ाना अपनी वीडियो में देसी टच जरूर रखते हैं. यही वजह है कि उनकी वीडियो से बहुत से लोग रिलेट कर पाते हैं. हरियाणवी भाषा का इस्तेमाल अमित इस तरह से करते हैं जिसे सुन किसी को भी हंसी आ सकती हैं. आज हम आपको अमित की स्ट्रगल से लेकर सक्सेस तक की स्टोरी बताने जा रहे हैं.
1/11
![अतिम भड़ाना आज इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स में शामिल हैं. लेकिन ये सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली है. अमित ने कई तानें और बेइज्जती सही है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक गाने में भी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/022f43770762977f3cfc276acf69c7431e3b5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अतिम भड़ाना आज इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स में शामिल हैं. लेकिन ये सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली है. अमित ने कई तानें और बेइज्जती सही है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक गाने में भी किया था.
2/11
![अमित को बचपन में क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. लेकिन पिता की मौत के बाद उनके चाचा ने उन्हें क्रिकेट खेलने से रोक दिया था. इस बात का जिक्र यूट्यूबर ने अपने गाने में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/394b284c57b5218bb6d0f350f2fd09e714231.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित को बचपन में क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. लेकिन पिता की मौत के बाद उनके चाचा ने उन्हें क्रिकेट खेलने से रोक दिया था. इस बात का जिक्र यूट्यूबर ने अपने गाने में किया था.
3/11
![अमित वैसे तो पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन धीरे-धीरे उनका पढ़ाई से मन उठ रहा था. अमित को लोगों को हंसाने का काफी शौक था. इसलिए उन्होंने वीडियो बनाना का सोचा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/266e88037c14bd61db6d6cd4d2f41234bb098.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित वैसे तो पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन धीरे-धीरे उनका पढ़ाई से मन उठ रहा था. अमित को लोगों को हंसाने का काफी शौक था. इसलिए उन्होंने वीडियो बनाना का सोचा.
4/11
![अमित ने वकील बनने के लिए कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था. टाइम निकालकर अमित वीडियो बनाते थे और फेसबुक पर अपलोड करते थे. लेकिन उनकी वीडियो देखकर उनके आसपास के लोग उनका मजाक उड़ाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/f56e0f4ebd2cd5e666834f7e791cd495409ee.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित ने वकील बनने के लिए कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था. टाइम निकालकर अमित वीडियो बनाते थे और फेसबुक पर अपलोड करते थे. लेकिन उनकी वीडियो देखकर उनके आसपास के लोग उनका मजाक उड़ाते थे.
5/11
![यहां तक कि उनके घरवाले भी उनके इस काम से खुश नहीं थे और उन्हें वीडियो बनाने की वजह से खूब गालियां भी देते थे. लेकिन जैसे -जैसे अमित की वीडियोज वायरल होनी शुरू हुई अमित का नाम होने लगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/c188d8a8cf5f4ce9bc64e7a75c75f74578607.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां तक कि उनके घरवाले भी उनके इस काम से खुश नहीं थे और उन्हें वीडियो बनाने की वजह से खूब गालियां भी देते थे. लेकिन जैसे -जैसे अमित की वीडियोज वायरल होनी शुरू हुई अमित का नाम होने लगा.
6/11
![पहले तो अमित ने यूट्यूब पर गानों का रिमिक्स करना शुरू किया था लेकिन कॉपी राइट की वजह से उनका चैनल ही उड़ गया था. इसके बाद अमित ने कॉमेडी वीडियो वाला कंटेंट सोचा और अपना 4 दोस्तों के साथ मिलकर उसे बनाना शुरू किया .](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/8c7d95e70f383264db1e0a85cf871f2ce276c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पहले तो अमित ने यूट्यूब पर गानों का रिमिक्स करना शुरू किया था लेकिन कॉपी राइट की वजह से उनका चैनल ही उड़ गया था. इसके बाद अमित ने कॉमेडी वीडियो वाला कंटेंट सोचा और अपना 4 दोस्तों के साथ मिलकर उसे बनाना शुरू किया .
7/11
![अमित ने अपनी वीडियोज में ऐसा कंटेंट दिया जिसे पूरा परिवार देख सके. उन्होंने अपनी देसी भाषा का इस्तेमाल भी किया, जिसकी वजह से अमित से लोग रिलेट कर सके और उनकी वीडियोज को खूब प्यार मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/a79898da98828563ef436b8e500595e3728ed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित ने अपनी वीडियोज में ऐसा कंटेंट दिया जिसे पूरा परिवार देख सके. उन्होंने अपनी देसी भाषा का इस्तेमाल भी किया, जिसकी वजह से अमित से लोग रिलेट कर सके और उनकी वीडियोज को खूब प्यार मिला.
8/11
![अमित यूट्यूब पर फेमस तो हो गए लेकिन उन्होंने उनके देसीपन की वजह से खूब ट्रोल भी किया जाता था. उनके लुक्स और स्टाइल की वजह से उनकी कई बार बेइज्जती भी की गई. लेकिन अमित ने इन सबका जवाब अपने काम से दिया और इंडिया के टॉप यूट्यूबर बन गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/206dc1e9135ca4c928a196eeceedb89c99102.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित यूट्यूब पर फेमस तो हो गए लेकिन उन्होंने उनके देसीपन की वजह से खूब ट्रोल भी किया जाता था. उनके लुक्स और स्टाइल की वजह से उनकी कई बार बेइज्जती भी की गई. लेकिन अमित ने इन सबका जवाब अपने काम से दिया और इंडिया के टॉप यूट्यूबर बन गए.
9/11
![अमित ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज उनके यूट्यूब पर 24.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी हर नई वीडियो पर मिलियन व्यूज आ जाते हैं. बचपन में गरीबी में जीए अमित अब करोड़ों में खेलते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/0d6c3878a183484b6326ef2d7886e1b8367de.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज उनके यूट्यूब पर 24.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी हर नई वीडियो पर मिलियन व्यूज आ जाते हैं. बचपन में गरीबी में जीए अमित अब करोड़ों में खेलते हैं.
10/11
![अमित की नेटवर्थ की बात करें तो वो इस वक्त सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हैं. यूट्यूबर की 58 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वो एड, प्रोमोशन से भी खूब पैसा कमाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/49d772d8a0cf9f8bf11b6240ee0235a8d745c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमित की नेटवर्थ की बात करें तो वो इस वक्त सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हैं. यूट्यूबर की 58 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वो एड, प्रोमोशन से भी खूब पैसा कमाते हैं.
11/11
![बता दें कि अमित को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है. ये अवॉर्ड यूट्यूबर क्रिएटर ऑफ इंडिया के नाम से अमित को मिला था. इसके अलावा उन्हें यू्ट्यूब की तरफ से सिल्वर, गोल्डन और डायमंड बटन भी मिल चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/29ddb2e821fd85c05495d03a10a0301b5fd5a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अमित को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है. ये अवॉर्ड यूट्यूबर क्रिएटर ऑफ इंडिया के नाम से अमित को मिला था. इसके अलावा उन्हें यू्ट्यूब की तरफ से सिल्वर, गोल्डन और डायमंड बटन भी मिल चुका है.
Published at : 08 May 2024 06:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)