लोगों ने उड़ाया मजाक, घरवालों ने भी नहीं दिया था साथ, आज हैं यूट्यूब की दुनिया के किंग, करोड़ों में है नेटवर्थ
अतिम भड़ाना आज इंडिया के टॉप यूट्यूबर्स में शामिल हैं. लेकिन ये सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली है. अमित ने कई तानें और बेइज्जती सही है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने एक गाने में भी किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमित को बचपन में क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. लेकिन पिता की मौत के बाद उनके चाचा ने उन्हें क्रिकेट खेलने से रोक दिया था. इस बात का जिक्र यूट्यूबर ने अपने गाने में किया था.
अमित वैसे तो पढ़ाई में अच्छे थे लेकिन धीरे-धीरे उनका पढ़ाई से मन उठ रहा था. अमित को लोगों को हंसाने का काफी शौक था. इसलिए उन्होंने वीडियो बनाना का सोचा.
अमित ने वकील बनने के लिए कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था. टाइम निकालकर अमित वीडियो बनाते थे और फेसबुक पर अपलोड करते थे. लेकिन उनकी वीडियो देखकर उनके आसपास के लोग उनका मजाक उड़ाते थे.
यहां तक कि उनके घरवाले भी उनके इस काम से खुश नहीं थे और उन्हें वीडियो बनाने की वजह से खूब गालियां भी देते थे. लेकिन जैसे -जैसे अमित की वीडियोज वायरल होनी शुरू हुई अमित का नाम होने लगा.
पहले तो अमित ने यूट्यूब पर गानों का रिमिक्स करना शुरू किया था लेकिन कॉपी राइट की वजह से उनका चैनल ही उड़ गया था. इसके बाद अमित ने कॉमेडी वीडियो वाला कंटेंट सोचा और अपना 4 दोस्तों के साथ मिलकर उसे बनाना शुरू किया .
अमित ने अपनी वीडियोज में ऐसा कंटेंट दिया जिसे पूरा परिवार देख सके. उन्होंने अपनी देसी भाषा का इस्तेमाल भी किया, जिसकी वजह से अमित से लोग रिलेट कर सके और उनकी वीडियोज को खूब प्यार मिला.
अमित यूट्यूब पर फेमस तो हो गए लेकिन उन्होंने उनके देसीपन की वजह से खूब ट्रोल भी किया जाता था. उनके लुक्स और स्टाइल की वजह से उनकी कई बार बेइज्जती भी की गई. लेकिन अमित ने इन सबका जवाब अपने काम से दिया और इंडिया के टॉप यूट्यूबर बन गए.
अमित ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज उनके यूट्यूब पर 24.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी हर नई वीडियो पर मिलियन व्यूज आ जाते हैं. बचपन में गरीबी में जीए अमित अब करोड़ों में खेलते हैं.
अमित की नेटवर्थ की बात करें तो वो इस वक्त सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हैं. यूट्यूबर की 58 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वो एड, प्रोमोशन से भी खूब पैसा कमाते हैं.
बता दें कि अमित को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है. ये अवॉर्ड यूट्यूबर क्रिएटर ऑफ इंडिया के नाम से अमित को मिला था. इसके अलावा उन्हें यू्ट्यूब की तरफ से सिल्वर, गोल्डन और डायमंड बटन भी मिल चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -