Overweight TV Actress: Bharti Singh से Delnaaz Irani तक, इन 6 एक्ट्रेसेस के ओवरवेट होने पर लोगों ने उड़ाया मज़ाक
Delnaaz Irani: डेलनाज ईरानी टीवी और फिल्मों का एक जाना-माना नाम है. वो कई टीवी सीरियल्स के अलावा कई हिट मूवीज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAnjali Anand: टीवी सीरियल 'ढाई किलो प्रेम' से अंजली आनंद ने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत की थी. हालांकि, शुरूआत में उनके ओवरवेट होने की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन उन्होंने कभी उन कमेंट्स को निगेटिव नहीं लिया.
Chandni Bhagwanani:टीवी सीरियल 'अमिता का अमित' से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस चांदनी भगवनानी भी लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्हें भी कभी अपने बढ़ें हुए वजन की वजह से ट्रोल होना पड़ा था.
Vahbbiz Dorabjee: टीवी शो 'प्यार की ये एक कहानी' और 'बहू हमारी रजनी कांत' में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस वाहबिज दोराबाजी को भी ओवरवेट होने की वजह से ट्रोल किया गया था.
Bharti Singh: भारती सिंह को भला कौन नहीं जानता. अपनी कॉमिक टाइमिंग से हर किसी को गुदगुदाने वाली भारती भी कई बार अपने वेट की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं. लेकिन आज वो बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं.
Akshaya Naik: पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अनन्या' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अक्षया नाईक ने अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई है. वो अपने बढ़ें हुए वजन को कभी कमज़ोरी नहीं समझतीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -