इन पाकिस्तानी सीरियल्स में चुराई गई बॉलीवुड फिल्मों की कहानी, यकीन नहीं तो ख़ुद देख लें
फिल्मों का कॉन्टेंट चुराना, उन्हें कॉपी करना या म्यूज़िक चुरान मानो आजकल आम बात हो गई है. आपने कई बार सुना होगा कि बॉलीवुड की ये फिल्म फलां साउथ इडियन या हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कॉन्टेंट कॉपी करने के मामले में पाकिस्तान भी पीछे नहीं है. पाकिस्तान में ऐसे कई सीरियल्स बने हैं जो बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी हैं. ये हैं वो सीरियल...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तानी सीरियल 'चीख' की कहानी बॉलीवुड की कल्ट फिल्म 'दामिनी' से ली गई है. दामिनी में मीनाक्षी शेषाद्री एक रेप वक्टिम महिला को इंसाफ दिलाने के लिए अपने ही ससुराल वालों के खिलाफ चली जाती हैं वहीं 'चीख' में भी सबा कमर एक लड़की के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए अपने परिवार के खिलाफ खड़ी हैं.
भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में शुमार की जाने वाली फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी पाकिस्तानी सीरियल 'दिल बंजारा' में दिखाई गई है. काजोल की तरह इस शो की हीरोइन भी भारत से बाहर जाती है और उसे एक लड़के से प्यार हो जाता है.
पाकिस्तानी सीरियल 'नाजो' की कहानी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'बर्फी' से कॉपी की गई है.इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज़ ने लीड रोल निभाया था.
'मुहब्बत तुझे अलविदा' की कहानी बॉलीवुड फिल्म 'जुदाई' से चुराई गई है . जुदाई में श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर ने लीड रोल निभाया था. 'जुदाई' 90 के दशक की हिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म में श्रीदेवी पैसों के लिए अपने पति अनिल कपूर का सौदा उर्मिला से कर देती हैं.
'कोई अपना नहीं' सीरियल की कहानी बॉलीवुड फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से चुराई गई है. इस फिल्म में मनीशा कोइराला और आमिर खान ने लीड रोल निभाया था. बस उस फिल्म में आमिर और मनीषा का बेटा दिखाया गया है और पाकिस्तानी सीरियल में बेटी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -