Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pankaj Tripathi से लेकर Radhika Apte तक, बॉलीवुड में नहीं OTT प्लेटफॉर्म्स से मिली इन स्टार्स को घर-घर में पहचान!
अक्सर स्टार्स को छोटे पर्दे के किसी चर्चित टीवी सीरियल या फिल्म में काम करने के बाद लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिलती है. हालांकि, जिन स्टार्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें किसी टीवी सीरियल या फिल्म से नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म्स से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली है. आइए डालते हैं एक नज़र…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंकज त्रिपाठी: दर्शकों के सबसे चहेते स्टार पंकज त्रिपाठी साल 2004 से बॉलीवुड में एक्टिव हैं. इस दौरान पंकज कई फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली जिसके वे हक़दार थे. इसके बाद वेबसीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ आई जिसने एक झटके में पंकज त्रिपाठी का समय बदलकर रख दिया. आज पंकज की गिनती इंडस्ट्री के चोटी के स्टार्स में होती है.
मनोज बाजपाई: लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव मनोज बाजपाई के सही टैलेंट को पहचानने का काम भी ओटीटी प्लेटफार्म ने ही किया है. जी हां, वेबसीरीज ‘फैमिली मैन’ में मनोज बाजपाई ने जो काम किया है उसके बाद उन्हें ना सिर्फ घर-घर में ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है बल्कि उनके टैलेंट को भी सही पहचान मिली है.
राधिका आप्टे: एक्ट्रेस राधिका आप्टे को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की क्वीन भी कहा जाता है. राधिका ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें असल मायनों में सफलता वेबसीरीज से मिली है. राधिका को नेटफ्लिक्स पर आई चर्चित वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘घोल’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी : गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, बजरंगी भाईजान और किक जैसी फिल्मों में काम कर चुके नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से घर-घर में पहचान मिली थी. इस वेबसीरीज में नवाज़ुद्दीन ने कमाल की एक्टिंग की था.
दिव्येंदु शर्मा : कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में नज़र आए दिव्येंदु शर्मा को बॉलीवुड से ज्यादा सफलता वेबसीरीज में मिली थी. आपको बता दें कि दिव्येंदु ने वेबसीरीज मिर्ज़ापुर में मुन्ना भईया का ऐसा कमाल का करैक्टर निभाया था जिसे दर्शक आज तक याद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -