नित नए जिम आउटफिट में नज़र आती हैं फिटनेस की दीवानी Malaika Arora, आज ब्लैक जिम वियर में दिखा अनूठा अंदाज़
वहीं खास बात ये है कि जिम हो योगा सेंटर मलाइका हर रोज़ नए आउटफिट में नज़र आती हैं. कभी शॉर्ट्स .- टॉप तो कभी लोअर- टीशर्ट. ऐसे में सवाल ये कि आखिर मलाइका के वार्डरोब में आखिर कितने जोड़ी जिम वियर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनाया कपूर ने हाल ही में इंस्टा अकाउंट को पब्लिक किया है और तभी से वो काफी ख़बरों में हैं खासतौर से अपने ग्लैमरस लुक को लेकर
रवीना टंडन भी खास स्थित इस गुरुद्वारे में पहुंचीं और बंटी वालिया के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी.
प्रोड्यूसर बंटी वालिया के पिता का हाल ही में निधन हुआ है आज उनकी प्रेयर मीट खार स्थित एक गुरुद्वारे में रखी गई थी जहां कई सेलेब्स स्पॉट किए गए. करणवीर वोहरा आज इस प्रार्थना सभा मेंं पहुंचे.
वहीं मलाइका के अलावा आज आपके और भी कई फेवरेट स्टार्स मुंबई में अलग अलग जगहों पर स्पॉट किए गए. शनाया कपूर भी पोस्ट वर्कआउट के बाद स्पॉट हुईं. इस बार वो व्हाइट लोअर और स्लीवलेस टॉप में दिखीं.
सैफ अली खान भी आज बांद्रा में घर के बाहर स्पॉट किए गए. इस दौरान हमेशा की तरह वो आरामदायक व्हाइट कुर्ता पाजामा में नज़र आए. सैफ जब भी घर में होते हैं तो इसी तरह के आउटफिट में नज़र आते हैं.
वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को आज बांद्रा के कॉफी शॉप के बाहर देखा गया.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल आज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. ब्लू कलर की लॉन्ग ड्रेस पर उन्होंने जैकेट कैरी की थी. उन्होंने पैपराज़ी को खुलकर पोज दिए.
वहीं अभिनेता राजकुमार राव भी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ जुहू के किचन गार्डन रेस्ट्रोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए. दोनों का लुक काफी कैज़ुअल था खासतौर से पत्रलेखा का. ज़रा उनके पर्स पर नज़र डालिए.
वहीं इस प्रेयर मीट में अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे. बंटी वालिया अभिषेक के करीबी दोस्त हैं. लिहाज़ा वो उनके पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.
मलाइका फिटनेस की दीवानी हैं. योगा हो या फिर जिम एक्सरसाइज वो उनके कम्पलसरी रुटीन में शामिल है. लिहाज़ा रोज़ वो योगा सेंटर और जिम के बाहर स्पॉट होती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -