पठान से लेकर टाइगर 3 तक... ये हैं बॉलीवुड की वो अपकमिंग फिल्में जिनमें 2 बड़े एक्टर्स एक साथ मचाएंगे धमाल
बॉलीवुड में पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा पसरा हुआ था. हालांकि, सब कुछ ठीक होते ही एक के बाद एक कई बिग बजट की फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. आज हम आपको उन आने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें एक साथ दो हीरो धमाल मचाते दिखेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान से वापसी करने जा रहे हैं. पठान में शाहरुख के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं. फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है. थैंक गॉड में अजय देवगन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं.
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर की सीरीज फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शूरू हो चुकी है. टाइगर 3 में सलमान के साथ इस बार अभिनेता इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म टाइगर 3 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां का एलान किया है. इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जुगबंदी देखने को मिलेगी. ये फिल्म अगले साल 2023 के मौके पर रिलीज होगी.
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी 2 हीरो वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.
साउथ सुपरहिट फिल्म विक्रम मेधा के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की जोड़ी साथ कमाल करती नजर आने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में सैफ अली खान पुलिस के किरदार में नजर आने वाले हैं वहीं ऋतिक एक गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -