Photos: ढोल की ताल पर झूमा Pavitra Punia का दिल, एक्ट्रेस के सादगी भरे लुक ने जमा डाली महफ़िल
आपने आज तक पवित्रा पुनिया को छोटे पर्दे पर नेगेटिव किरदार में देखा होगा. लेकिन पवित्रा को लुक में देखने के बाद यकीनन आपका भी दिल पिघल जाएगा पवित्रा को.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपवित्रा पुनिया ने हाल ही में अपनी कई तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह अपना ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.
सफेद दुपट्टे को लहराते हुए पवित्रा पुनिया बला की खूबसूरत लग रही हैं.
सफेद लिबास में बालों में सफेद फूल लगाए पवित्रा पुनिया का यह दमदार लुक फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.
जिस तरह इस तस्वीर में पवित्रा पुनिया का लिबास शानदार नजर आ रहा है, तो वहीं इस फोटो का बैकग्राउंड भी काफी धमाकेदार दिख रहा है. ढोलक की शेप में बने सिटिंग स्टूल्स फुल फिल्मी वाइब्स दे रहे हैं.
पवित्रा की इन तस्वीरों को देख रहे दर्शक कैप्शन में उनकी खूबसूरती पर शेरो शायरी करते दिखे हैं.
अगर आप भी इस समर सिंपल लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहते हैं तो आप पवित्रा के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -