In Pics: इस अभिनेत्री को ऑफर हुए कई न्यूड सीन, परिवार की खातिर उठाया ये बड़ा कदम
By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 24 Apr 2021 08:23 AM (IST)
pjimage_(13)
1/8
अभिनेत्री पवित्रा पुनिया ने ग्लैमर और बोल्डनेस के दम पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. बिग बॉस में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी पवित्रा ने हाल ही में अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
2/8
दरअसल, पवित्रा ने अपने टेलीविजन करियर की शुरूआत रियलिटी शो 'स्प्लिस्टविला' सीजन 3 से की थी. इसके बाद पवित्रा को कई सॉफ्ट पॉर्न प्रोजेक्ट्स के ऑफर आए. इसका खुलासा खुद पवित्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
3/8
पवित्रा ने बताया कि ये प्रोजेक्ट इतने ज्यादा बोल्ड थे कि वो उन्हें नहीं करना चाहती थीं. पवित्रा ने कहा, "रियलिटी शो के बाद मुझे न्यूड सीन फिल्माने के ऑफर मिले. कई फिल्मों और वेबसाइट से मुझे ये ऑफर मिले."
4/8
पवित्रा कहती हैं, "ये सॉफ्ट पॉर्म प्रोजेक्ट थे और मैं एक ऐसे परिवार से ताल्लुख रखती हूं जहां किस और लव सीन तक अपने पैरेंट्स और घरवालों के साथ नहीं देख सकते थे. हमें बहुत ऑक्वर्ड लगता था. हम तुरंत वहां से उठकर कहीं चले जाते थे."
5/8
इसके आगे पवित्रा ने कहा, "मैंने लगा कि मेरा परिवार मुझे टीवी पर इस अंदाज में देखने के लिए कभी तैयार नहीं होगा. जब वो देखेंगे कि मैं ऐसे बोल्ड कंटेंट पर काम कर रही हूं तो वो बहुत दुखी हो जाएंगे. ऐसे में मैने सोचा कि मैं कभी भी बोल्ड सीन नहीं फिल्माउंगी."
6/8
पवित्रा कहती हैं, "मुझे लगता है कि ऐसे बोल्ड सीन फिल्माने के लिए बहुत साहस और हिम्मत की जरूरत होती है. मैं ये नहीं कर सकती लेकिन जो लोग ऐसे न्यूड सीन फिल्माते हैं मैं उनकी सराहना करती हूं."
7/8
वर्क फ्रंट की बात करें तो पवित्रा इन दिनों पॉप्युलर सीरीज 'ये हैं महोब्बते' और 'ससुराल सिमर का' और नागिन 3 से जुड़ी हुई हैं. इसके साथ ही पवित्रा बिग बॉस केंटेस्टेंट रहे एजाज खान के साथ भी अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.