एक्सप्लोरर
Pawan Singh से Khesari Lal Yadav तक, जानिए किन फिल्मों ने बनाया इन भोजपुरी एक्टर्स को सुपरस्टार
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/7765dccd5c97bd34f840759179a19b66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव
1/5
![खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी मनोरंजन जगत के बड़े नाम बन चुके हैं. खेसारी लाल न सिर्फ एक सफल सिंगर बल्कि सुपरस्टार एक्टर भी हैं. भोजपुरी सिनेमा में जिस फिल्म ने खेसारी के करियर को चमकाया उसका नाम है मेहंदी लगा के रखना. साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट थी और खेसारी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/d097cf04b05020f2964a005a9e6b0e4c516e6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी मनोरंजन जगत के बड़े नाम बन चुके हैं. खेसारी लाल न सिर्फ एक सफल सिंगर बल्कि सुपरस्टार एक्टर भी हैं. भोजपुरी सिनेमा में जिस फिल्म ने खेसारी के करियर को चमकाया उसका नाम है मेहंदी लगा के रखना. साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट थी और खेसारी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी.
2/5
![पवन सिंह को ख्याति लॉलीपॉप लागेलू गाने से मिली. इस गाने ने उन्हें इतना लोकप्रिय बना दिया कि उनके पास भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग के भी ऑफर आने लगे. पवन एक्टर बन भी गए. उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म के तौर पर योद्धा का नाम दर्ज है. इसमें उनके साथ रवि किशन भी थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/f89eb246fb54b13cd6ca6cf9d7eb149ed3df2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवन सिंह को ख्याति लॉलीपॉप लागेलू गाने से मिली. इस गाने ने उन्हें इतना लोकप्रिय बना दिया कि उनके पास भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग के भी ऑफर आने लगे. पवन एक्टर बन भी गए. उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म के तौर पर योद्धा का नाम दर्ज है. इसमें उनके साथ रवि किशन भी थे.
3/5
![दिनेश लाल यादव आज निरहुआ के नाम से चर्चित हो चुके हैं. निरहुआ भी सिंगर से एक्टर बने थे. निरहुआ के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है निरहुआ हिंदुस्तानी. फिल्म 2014 में आई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/009f4ca7088e281c15743af9d38aba4af5a79.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिनेश लाल यादव आज निरहुआ के नाम से चर्चित हो चुके हैं. निरहुआ भी सिंगर से एक्टर बने थे. निरहुआ के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है निरहुआ हिंदुस्तानी. फिल्म 2014 में आई थी.
4/5
![रवि किशन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनके करियर की सबसे बड़ी हिट रही देवरा बड़ा सतावेला. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में रवि किशन के साथ पाखी हेगड़े और मोनालिसा भी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/2e9637ebf91813d0b8086df8d8552b52bafd0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रवि किशन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनके करियर की सबसे बड़ी हिट रही देवरा बड़ा सतावेला. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में रवि किशन के साथ पाखी हेगड़े और मोनालिसा भी थीं.
5/5
![मनोज तिवारी आज राजनीति में हैं. वह दो बार से लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं. राजनीति में आने से पहले वह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार थे. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी ससुरा बड़ा पइसावाला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/ac716f35374d0415b1e73c47d315abec3259d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज तिवारी आज राजनीति में हैं. वह दो बार से लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं. राजनीति में आने से पहले वह भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार थे. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी ससुरा बड़ा पइसावाला.
Published at : 26 Dec 2021 11:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)