Bhojpuri Actors Poor Background: कोई बेचता था लिट्टी-चोखा तो कोई बांटता था अखबार, कभी तंगी में जीते थे ये भोजपुरी स्टार्स
पवन सिंह आज भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े नाम बन चुके हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें गाना गाने के लिए मीलों साइकिल चलाकर जाना पड़ता था. पवन सिंह के पास आज रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवि किशन के पास आज दौलत और शोहरत सब कुछ है. एक समय था जब वह पैसों के लिए लोगों के घरों पर अखबार डाला करते थे. जब मुंबई गए और पहली बार पिता बने तो उनके पास अस्पताल के खर्चे देने तक के पैसे नहीं थे.
खेसारी लाल यादव आज एक गाने का लाखों रुपये चार्ज करते हैं. कभी समय था जब वह आर्थिक तंगी के शिकार थे. खर्चा चलाने के लिए उन्हें लिट्टी चोखा बेचने का काम भी करना पड़ा था.
एक्टर बनने से पहले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी बहुत मुश्किल समय देखे हैं. उनके परिवार में जरूरी संसाधनों की कमी रही. चलने के लिए कोई गाड़ी भी नहीं थी. पैदल ही एक गांव से दूसरे गांव शो करने जाते थे. आज निरहुआ भोजपुरी के बड़े स्टार हैं.
अवधेश मिश्रा भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता हैं. वह अपनी नेगेटिव भूमिकाओं के लिए खूब पसंद किये जाते हैं. एक्टर बनने से पहले वह ड्राइवरी करके घर का खर्च चलाते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -