Bhojpuri Actor's Car Collection: किसी के पास रेंज रोवर तो कोई चलता है BMW से, ऐसा है भोजपुरी एक्टर्स का आलीशान कार कलेक्शन
भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन के पास Toyota Crysta 2017 मॉडल, BMW X5 2010 मॉडल, Jaguar XF 2018 मॉडल और Mercedes Benz 2016 मॉडल की कार है. उनके पास विदेशी बाइक्स भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा से निकल अब सक्रिय राजनीति में हैं. वह बीजेपी के लोकसभा सदस्य हैं. मनोज तिवारी के पास ऑडी की Q7, इनोवा, मर्सिडीज बेंज, होंडा सिटी और फॉर्च्यूनर कार है.
मोनालिसा भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री हैं. अब वह भोजपुरी के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं. मोनालिसा के पास ऑडी की Q3 30 TFSI कार है.
लॉलीपॉप लागेलू गाने से शोहरत पाने वाले पवन सिंह सिंगर के साथ ही भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता भी हैं. उनके पास रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज GLE और टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम से मशहूर हैं. वह भी राजनीति में उतर चुके हैं. उनके पास रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर कार है. उनकी दोनों ही गाड़ियों के नंबर 0001 हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -