Shark Tank India: एक एपिसोड के लिए Asheer Grover चार्ज करते हैं 10 लाख, बाकियों की तो फीस जान चकरा जाएंगे आप !
Shark Tank India Fees: सोनी टीवी (Sony Tv) पर प्रसारित हो रहा शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में नजर आ रहे जज स्टार्ट-अप्स पर पैसा लगाते हैं और करोड़ों की फंडिंग करते हैं. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि ये जज एक एपिसोड के लिए कितना चार्ज करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भारत पे के फाउंडर और एमडी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक एपिसोड के लिए 10 लाख चार्ज करते हैं.
अनुपम मित्तल (Anupam Mital) शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ हैं उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वो जिस तरह से लोगों को बिजनेस की बारीकियां समझाते हुए नजर आते हैं वो काबिल-ए-तारीफ है. अनुपम एक एपिसोड के लिए 7 लाख के करीब चार्ज करते हैं.
हेडफोन कंपनी बोट के सीएमओ और को-फाउंडर हैं अमन गुप्ता (Aman Gupta). मडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक एपिसोड के लिए 9 लाख चार्ज करते हैं.
विनीता सिंह (Vineeta Singh) देश की लीडिंग कॉस्मेटिक ब्रांड शुगर की फाउंडर हैं. एक एपिसोड के लिए विनीता 5 लाख चार्ज करती हैं.
नमिता थापर (Namita Thapar) एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की एक्जिक्युटिव डायरेक्टर हैं. वो भी एक एपिसोड के लिए 8 लाखा चार्ज करती हैं.
लेंसकार्ट के फआउंडर हैं पीयूष बंसल (Peyush Bansal). मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो भी एक एपिसोड के लिए 7 लाख चार्ज करते हैं.
गजल अघल (Ghazal Alagh) मामाअर्थ जैसी कंपनी की को-फाउंडर और चीय़ इनोवेशन ऑफिसर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक एपिसोड के लिए 8 लाख चार्ज करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -