फिर पानी में आग लगाने उतरीं Mouni Roy, समंदर की लहरों से खेलती हुई आईं नज़र, देखकर अटक रहीं लोगों की सांसें
इसका कारण है मौनी का खुद का स्टाइल. जो हर साधारण पिक्चर को खास बना देता है. तभी तो क्या बिकिनी मौनी तो साड़ी में भी अच्छे अच्छों को मात दे देती हैं. मौनी को खुद भी साड़ी पहनना काफी पसंद है और वो खुद को साड़ी गर्ल बताती हैं. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिर्फ पानी के बीच ही नहीं बल्कि मौनी की हॉट अदाओं का जादू हर जगह चलता है अब इन तस्वीरों को ही देख लीजिए. न यहां समंदर है, न पानी, न रेत, न ही मौनी ने कोई बिकिनी पहनी है लेकिन फिर भी ये तस्वीर काफी बोल्ड और हॉट है. (Photo Credit - Instagram)
रेत के ऊपर मौनी रॉय की ये अदाएं वाकई कातिलाना हैं और काफी समय के बाद मौनी समंदर किनारे यूं पोज़ देती नज़र आई हैं. उन्होंने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर कीं इन्हें वायरल होते देर न लगी. लोग इन तस्वीरों को नैन भर भर के निहार रहे हैं. (Photo Credit - Instagram)
इंस्टाग्राम पर उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो समंदर की लहरों के बीचों बीच नज़र आ रही हैं और मचा रही हैं लोगों के दिलों में हलचल. लोग उन्हें देख हैरान हैं और दिल थाम कर बैठे हैं. (Photo Credit - Instagram)
मौनी इन तस्वीरों में लहरों से खेलती हुईं नज़र आ रही हैं और उनके फैंस इन पर खूब रिएक्शन तो दे ही रहे हैं साथ ही कमेंट भी खूब आ रहे हैं. वैसे इससे पहले भी मौनी की अदाएं कुछ इसी तरह लोगों को अपना दीवाना बनाती रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
मौनी रॉय(Mouni Roy) का हर अंदाज़ ही निराला है और हर जो तस्वीर वो शेयर करती हैं उसे देख लोग आहें भरते हैं. एक बार फिर उनका वहीं अंदाज़ कहर ढा रहा है. क्योंकि वो एक बार फिर पानी मेंआग लगाने के लिए उतर आई हैं. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -