Javed Jaaferi की बेटी Alavia Jaffrey से मिलिए, इन दिनों हो रही है खूब चर्चा, मासूमियत से जीत लेती हैं दिल
एक्टर जावेद जाफरी के बेटी अलाविया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों में से हैं. अलाविया के बारे में जानने के इच्छुक कई लोग सोशल मीडिया पर देखे गए हैं. यूजर्स उनसे उनकी तस्वीरों पर कई तरह के सवाल पूछते दिखाई दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलाविया एक्टर मीजान जाफरी की छोटी बहन है. इसके साथ ही उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अब्बास है.
अलाविया के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन हम आपको बता दें, अलाविया ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने न्यूयॉर्क के पारसंस स्कूल ऑफ डिजाइन से फैशन और डिजाइन का कोर्स किया है.
अलाविया के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं. उनके फोटोशूट, लुक्स और आउटफिट के लोग दीवाने हैं.
आपको बता दें, अलाविया जाफरी की दोस्त जाह्नवी कपूर, नव्या नवेली नंदा, अनुराग कश्यप की बेट आलिया साथ ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हैं.
अलाविया सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर हैं. आलिया कश्यप और अनाया पांडे के साथ मिलकर कोलैब ट्राइब के नाम से बेवसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट पर ये नए आईडियाज के बारे में बात करते हैं.
अलाविया के भाई मिजान जाफरी ने बताया कि वो अपने घर में बेहद प्रिय हैं. साथ ही अपने परिवार के सदस्यों के बीच वो हुकुम चलाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -